दिल्ली एनसीआर में अब चलेंगी तेज हवाएं
यह पूर्वानुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया है. जबकि कल दिल्ली समेत एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश होने की भी संभावना है और तो और बीते 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली एनसीआर के मौसम में बड़े बदलाव देखने के लिए मिले हैं. दिल्ली से लेकर नोएडा तक 24 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलनी शुरू हो चुकी हैं.
| शहर | तापमान अधिकतम/न्यूनतम | AQI |
| दिल्ली | 29/14 | 238 |
| नोएडा | 31/16 | 224 |
| गाजियाबाद | 31/15 | 249 |
| गुड़गांव | 30/17 | 208 |
हालांकि इन तेज हवाओं के चलने के बावजूद दिल्ली एनसीआर के प्रदूषण में कोई बहुत बड़ा बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. दिल्ली एनसीआर में आज शाम से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा, जिसका असर 4 और 5 नवंबर को देखने को मिलेगा, जिस वजह से दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है. जहां हल्की बारिश होने के साथ ही प्रदूषण में कुछ हद तक राहत भी मिलने की संभावना है.
अब बढ़ेगी ठंड
भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके जेनामणि और स्काईमेट वेदर के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. जीपी शर्मा की मानें तो 4 नवंबर को जो पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हल्की बारिश के साथ ही हवाओं की गति में कुछ बदलाव हो सकता है. 5 नवंबर को भी इसका असर रहेगा. जिस वजह से 7 या 8 नवंबर के बाद दिल्ली एनसीआर में सुबह के वक्त हल्की ठंड पड़ सकती है.
दिसंबर में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
दिल्ली एनसीआर में अभी तक हल्की धूप निकल रही है. साथ ही धीमी गति से हवाएं चल रही थी, जो हवाएं अब फिलहाल 24 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं. वहीं, बादलों की आवाजाही लगी हुई थी, लेकिन अब फिलहाल रात की सर्दी के साथ-साथ सुबह के वक्त भी हल्की ठंड का एहसास लोगों को होने लग जाएगा. लेकिन कड़ाके की सर्दी के लिए अभी दिसंबर तक का इंतजार करना होगा.
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप






