Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 5:00 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Stock Market: Nifty ने बनाया नया रिकॉर्ड; शेयर बाजार में तूफानी तेजी, Sensex 500 अंक उछला…

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

भारतीय शेयर बाजार (Share Market) लगातार नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है और सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. धीमी शुरुआत कुछ देर के कारोबार में ही अचानक जबरदस्त तेजी में तब्दील हो गई और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 500 अंक की छलांग लगाते हुए एक बार फिर 77,000 के आंकड़े के पार निकल गया, वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty 50) ने नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया.

फिर 77000 के पार निकला Sensex

बीएसई का सेंसेक्स अपने बीते कारोबारी दिन मंगलवार के बंद 76,456.59 के लेवल से चढ़कर सुबह 9.15 बजे पर 76,679.11 के स्तर पर ओपन हुआ था और घंटे भर के कारोबार के दौरान इसमें तेजी आती गई और ये इंडेक्स एक बार फिर 77,000 के स्तर के पार निकल गया. खबर लिखे जाने तक बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 500 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 77,050.53 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था और ये आंकड़ा सेंसेक्स के ऑल टाइम हाई 77,079.04 के बेहद करीब है.

अब ये है Nifty का नया ऑल टाइम हाई

Sensex की चाल से चाल मिलाते हुए निफ्टी ने भी धीमी शुरुआत के बाद जोरदार छलांग लगाई और 176 अंक चढ़कर 23,440.85 का नया ऑल टाइम हाई (Nifty All Time High) लेवल छू लिया. एनएसई के इंडेक्स ने अपने पिछले बंद 23,264.85 के स्तर की तुलना में 23,344.45 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था और घंटे भर में ही नया रिकॉर्ड बना दिया है.

Panchayat: ‘ये प्रोजेक्ट छोड़ दो’; प्रह्लाद चा को अमिताभ बच्चन से सच बोलना पड़ा था भारी, कहा गया….

बीएसई के 25 शेयर हरे निशान पर

खबर लिखे जाने तक सुबह 11 बजे पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE के 30 में से 25 शेयर तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे, जबकि पांच शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही थी. लॉर्डकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा तेजी PowerGrid Share (1.67%) और Tech Mahindra (1.61%) आई, इसके अलावा Tata Steel, HCL Tech, HDFC Bank Share जोरदार बढ़त लेते हुए ट्रेड कर रहे थे.

मिडकैप कंपनियों में शामिल MaxHealth का शेयर 5.07%, LIC Housing Finance Share 5.30%, Concor Share 4.83%, IOB Share 3.35% चढ़कर कारोबार कर रहे थे. वहीं बात करें स्मालकैप कंपनियों की तो इनमें शामिल DBOL Share 10.69%, Asian Tiles Share 10.45%, Cravita Share 10.14%, Kirlosker Brothers 10%, PDSL Share 9.34%, Reliance Power 9.17% की तेजी के साथ मार्केट में दमदारी दिखा रहे थे.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर