Explore

Search

October 15, 2025 4:44 pm

शेयर बाजार में उछाल: ट्रंप की टैरिफ धमकी के बाद सेंसेक्स 214 अंक ऊपर, निफ्टी 25,222 पर

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
Share Market Today: बीते दो दिनों से जो शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला चल रहा था, वो आज बुधवार 15 अक्टूबर 2025 को थमता हुआ नजर आ रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चीन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी से वैश्विक तनाव बढ़ा था, जिसका असर हमारे बाजार पर भी पड़ा था.
लेकिन आज सुबह होते ही बाजार में तेजी देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स इंडेक्स पिछले बंद भाव 82,029.98 से 214.91 अंक ऊपर चढ़कर 82,244.89 पर खुला, जो 0.26 प्रतिशत की बढ़त है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 77 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,222.50 पर पहुंच गया. वैश्विक संकेत मिले-जुले होने के बावजूद भारतीय बाजार ने जोरदार शुरुआत की, और निफ्टी करीब 25,200 के आसपास ट्रेड कर रहा था. 

इन शेयर्स में तेजी

बाजार खुलते ही 1323 शेयरों हरे निशान में नजर आए, जबकि 883 शेयर लाल निशान में दिखे. बाकी 148 शेयरों ने फ्लैट शुरुआत की. निफ्टी के प्रमुख गेनर्स में जियो फाइनेंशियल, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, श्रीराम फाइनेंस और एशियन पेंट्स शामिल रहे, जो जमकर चढ़े. दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, टाइटन कंपनी, एक्सिस बैंक और सिप्ला जैसे शेयरों में गिरावट देखी गई. लेकिन कुल मिलाकर बाजार का मूड पॉजिटिव था.
सभी सेक्टरल इंडेक्स हरे रंग में कारोबार कर रहे थे. रियल्टी इंडेक्स लगभग 1 प्रतिशत ऊपर था, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 प्रतिशत की बढ़त पर था, और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 प्रतिशत चढ़ा हुआ था. ये सब देखकर लगता है जैसे बाजार ने गिरावट को पीछे छोड़ दिया हो और नई ऊंचाइयों की ओर कदम बढ़ा लिया हो.

टाटा मोटर्स का शेयर

खास तौर पर टाटा मोटर्स का शेयर आज रॉकेट की तरह उड़ा. डिमर्जर की खबर के बाद शेयर कल गिरा था, लेकिन आज खुलते ही करीब 2 प्रतिशत चढ़कर 403 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि बाद में इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी. टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 1.46 लाख करोड़ रुपये है, और ये लार्जकैप कैटेगरी में सबसे तेज भागने वालों में शुमार रहा.
अन्य टॉप-10 रॉकेट स्टॉक्स की बात करें तो लार्जकैप में एशियन पेंट्स 1.50 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.40 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व 1.30 प्रतिशत ऊपर थे. मिडकैप में पर्सिस्टेंट शेयर 6.83 प्रतिशत, टाटा कम्युनिकेशंस 4.76 प्रतिशत, महाराष्ट्र बैंक 3.30 प्रतिशत और कोफोर्ज 2.70 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. स्मॉलकैप में जेनेसिस इंटरनेशनल 11.57 प्रतिशत और टाटवा चिप्स 9 प्रतिशत उछल गए हैं. इसके अलावा थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज ने दूसरी तिमाही में 81 प्रतिशत का शानदार मुनाफा दिखाया. नेट प्रॉफिट 26.4 करोड़ से बढ़कर 47.8 करोड़ रुपये हो गया. वहीं कीस्टोन रियल्टर्स के प्रमोटर्स कंपनी के 45.76 लाख शेयर बेचने वाले हैं.
Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर