Explore

Search

July 5, 2025 7:43 pm

चोट के चलते स्टार खिलाड़ी बाहर……’भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच बदला गया इस टीम का कप्तान…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. दूसरी ओर भारत की महिला टीम भी फिलहाल इंग्लैंड में है और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बीच एक टीम को बड़ा झटका लगा है. इस टीम की कप्तान चोट के चलते बाकी बचे मैचों से बाहर हो गई है, जिसके चलते टीम में बदलाव करना पड़ा है और एक नई कप्तान भी चुनी गई है, जो बचे हुए मैचों में टीम की कमान संभालेगी.

रिसर्च: हेल्दी फैट भी सेहत को पहुंचा सकते हैं नुकसान!

सीरीज के बीच कप्तान को लगी चोट

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में बड़ा झटका लगा है. टीम की कप्तान और स्टार ऑलराउंडर नैट सिवर ब्रंट चोट के चलते सीरीज के बचे हुए मैचों से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह हैम्पशर की प्रतिभाशाली बल्लेबाज माइया बाउचर को टीम में शामिल किया गया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सिवर-ब्रंट की कमर की चोट की वजह से वह अब इस सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगी. हालांकि, उम्मीद है कि वह आगामी वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगी.

सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही इंग्लैंड की टीम के लिए यह खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है. सिवर-ब्रंट ने पहले दो टी20 मैचों में कप्तानी की थी, लेकिन भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला मैच 97 रनों से और दूसरा 24 रनों से जीता. लेकिन उनकी चोट ने उन्हें तीसरे मैच से बाहर कर दिया था. जिसके बाद टैमी ब्यूमोंट ने टीम की कमान संभाली थी. अब सीरीज के आखिरी दो मैचों में भी टैमी ब्यूमोंट की इंग्लैंड की कप्तानी करेंगी.

भारत की मजबूत स्थिति

भारत ने इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. पहले टी20 में स्मृति मंधाना की शतकीय पारी और दूसरे मैच में जेमिमा रोड्रिग्स और अमनजोत कौर के अर्धशतकों ने भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई. तीसरे मैच में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए जीत हासिल की, लेकिन सिवर-ब्रंट की गैरमौजूदगी भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मैच 9 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं, आखिरी मैच 12 जुलाई को होगा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर