नई दिल्ली। हिंदुस्तान के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया आजकल अपनी शादी की वजह से काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने 26 नवंबर को पहलवान संगीता फोगाट संग विवाह किया था।
संगीता से शादी रचने के कुछ दिनों बाद ही बजरंग को बड़ी खुशखबरी प्राप्त हुई है। बजरंग हेतु अच्छी खबर यह है कि मिशन ओलिंपिक प्रकोष्ठ ने उन्हें अमेरिका में एक महीने के अभ्यास शिविर में हिस्सा लेने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
बता दें कि 4 दिसंबर से तीन जनवरी तक मिशिगन में चलने वाले इस शिविर में 14 लाख रुपये का व्यय आएगा। बजरंग कोरोना महामारी के मध्य सोनीपत के साइ सेंटर में अभ्यास कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बजरंग ने 26 नवंबर को पहलवान संगीता फोगाट से शादी कर उन्हें अपना जीवन साथी बनाया था। विवाह में नों ने आठ फेरे लिए थे। उन्होंने आठवां फेरा बेटी बचाने हेतु लिया था।
यह खबर भी पढ़े: पोस्ट ऑफिस अकाउंट होल्डर्स 11 दिसंबर तक पूरा कर ले ये जरुरी काम, नहीं तो होगी दिक्कत!