Explore

Search

November 14, 2025 12:18 am

Sports News: 378 करोड़ के मालिक ने उठाया बड़ा कदम…….’पैट कमिंस अब करेंगे बच्चों को हंसाने का काम……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस अब एक नई भूमिका में नजर आएंगे. वो क्रिकेट से दूर अब बच्चों को हंसाने का काम करेंगे. अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2021-23) का खिताब दिलाने वाले पैट कमिंस इस समय वेस्टइंडीज में मौजूद हैं.

उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इसमें मेहमान टीम 2-0 से आगे है. तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 13 जुलाई से खेला जाएगा. इस बीच पैट कमिंस अपनी नई पारी को लेकर काफी उत्साहित हैं. 375 करोड़ रुपये के मालिक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बच्चों के प्रति प्रेम ने उन्हें इस नई भूमिका में आने को मजबूर कर दिया है. वो जल्द ही नई एनिमेटेड बच्चों की कार्टन फिल्म में दिखाई देंगे.

जानें एक्सपर्ट्स की राय……’आज के दौर में खूबसूरती क्यों है जरूरी…….

इस कार्टून सीरीज में नजर आएंगे कमिंस

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करने वाले कमिंस बच्चों की कार्टून सीरीज ‘स्निक एंड विलो’ में दिखाई देंगे. ये सीरीज दो क्रिकेट प्रेमियों के इर्द-गिर्द घूमती है. इनका मिशन फेयर खेल को बढ़ावा देना है. जेंट्रिक्स स्टूडियोज की ओर से बनाई गई ये सीरीज एक इंडियन लड़के स्निक और तेज गेंदबाजी पसंद करने वाली ऑस्ट्रेलियाई लड़की विलो पर आधारित है. ये दोनों अपने लोकल क्लब को बचाने को लेकर संघर्ष करते हैं.

इस सीरीज को लेकर पैट कमिंस ने कहा कि क्रिकेट को आगे बढ़ाना मेरे लिए हमेशा से बेहद महत्वपूर्ण रहा है, स्निक एंड विलो जो कर रहे हैं वो वाकई खास है. ये दुनिया भर के बच्चों तक क्रिकेट को पहुंचाने का एक मजेदार तरीका है.

कमिंस नई भूमिका को लेकर उत्साहित

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, “मैं इस सीरीज में विलो की भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हूं और ये भी कि कैसे उसका सफर युवा लड़कियों को क्रिकेट से प्यार करने के लिए प्रेरित कर सकता है”. उन्होंने कहा कि ये सीरीज 5 से 12 साल के बच्चों और उनके परिवार के लोगों में जगह बनाएगी. फिलहाल पैट कमिंस इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त हैं.

वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैचों में हराया

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 159 रनों से जीता था, जबकि दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने 133 रनों से जीत दर्ज की. इस सीरीज का आखिरी मैच 13 जुलाई से किंगस्टन में खेला जाएगा. ये मैच डे-नाइट होगा.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर