Explore

Search

February 24, 2025 1:48 am

लेटेस्ट न्यूज़

मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज……’सीएम भजनलाल ने की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा से मुलाकात……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार दोपहर जयपुर में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मुलाकात की. ये मीटिंग वसुंधरा राजे के आधिकारिक 13, सिविल लाइंस आवास पर हुई. करीब आधे घंटे तक चली इस बैठक के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. इसके साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें भी लगाई जा रही हैं.

भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे के बीच हुई ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि दोनों नेताओं की ये मुलाकात हाल ही में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के बाद हुई है. भाजपा ने इन 7 उपचुनावों में से 5 में जीत हासिल की थी.

Hair Day & Cancer: क्या हेयर डाई और स्ट्रेटनिंग से हो सकता कैंसर…….’हेयर ट्रीटमेंट और कैंसर के बीच क्या संबंध है…..

माना जा रहा है कि उपचुनावों में मिली हालिया जीत और कुछ अन्य घटनाक्रमों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की स्थिति को मजबूत किया है, जो पहली बार विधायक बने हैं और जिन्हें 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनाया गया था.

राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं. भजनलाल शर्मा और वसुंधरा की मीटिंग के बाद इस बात की भी अटकलें हैं कि वसुंधरा के कुछ करीबी लोगों को भजनलाल मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.

जहां कुछ नए चेहरों को मंत्री पद मिलने की संभावना है, वहीं, कुछ पुराने नेताओं के बाहर होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर