स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास
जयपुर। जयपुर के बहाईयों की स्थानीय आध्यात्मिक सभा द्वारा 9 जुलाई 2025 को बहाई धर्म के अग्रदूत व युगावतार ‘दिव्यात्मा बाब’ के 175वें शहादत दिवस पर बापू नगर स्थित ‘बहाई हाउस’ में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जायेगा साथ ही शहादत दिवस पर प्रतिकात्मक रूप से श्रद्धांजलि स्वरूप ब्लड डोनेशन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।
स्थानीय आध्यात्मिक सभा के सचिव अनुज अनंत ने बताया कि इस कैम्प का उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रक्त की कमी को पूरा करने के साथ दिव्यात्मा बाब को श्रद्धांजलि प्रकट करना है।
लंबे समय तक नहीं होगा खराब……’इन 5 तरीकों से करें पुदीने को स्टोर…….
अनंत ने बताया कि “रक्तदान एक महादान है, जिससे हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। हमें नियमित अंतराल पर रक्तदान करना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।”
गौरतलब है कि दिव्यात्मा बाब का जन्म ईरान के शीराज शहर में 20 अक्टूबर 1819 में हुआ था। जिन्हे 9 जुलाई 1850 को मात्र 31 वर्ष की उम्र में शहीद कर दिया गया। आज, बाब की समाधि हाइफा, इज़राइल में कार्मल पर्वत पर स्थित है, जो बहाईयों के लिए एक पवित्र स्थल है।
