auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 5, 2025 5:17 pm

इंदौर में जिम्मी मगिलिगन सेंटर का विशेष डाक आवरण अनावरण

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जिम्मी मगिलिगन सेंटर, फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर विशेष आवरण : पद्य भूषण,श्रीमती सुमित्रा महाजन , पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और इन्दौर के सांसद श्री शंकर लालवानी पद्यश्री जनक पलटा मगिलिगन एवं सुश्री प्रीती अग्रवाल पोस्टमास्टर जनरल, इंदौर परिक्षेत्र, के विशिष्ट आतिथ्य में भारतीय डाक विभाग के तत्वाधान में डाक कुंज परिसर में जिम्मी मगिलिगन सेंटर, फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट”, इंदौर पर विशेष आवरण जारी किया ।

स्वागत उद्बोधन में प्रीति अग्रवाल ने बताया:
जिम्मी मगिलिगन सेंटर, फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट इंदौर, ने 2010 में अपना काम शुरू करते हुए, भारत में ग्रामीण निवासियों के लिए सौर उर्जा से खाना पकाने की गहन शिक्षा प्रदान की है| इस सेंटर ने हजारों आदिवासी महिलाओं को सोलर कुकिंग के लिए सामुदायिक कार्यकर्ता और प्रशिक्षक बनाया है | उनकी परियोजनाओं ने स्थानीय महिलाओं के आत्मसमान में मदद की है और उनके लिए ऐसे व्यवसाय स्थापित करने के लिए सौर ऊर्जा से खाना पकाने का उपयोग से अवसर पैदा किये है , जो कि आय प्रदान करना जारी रखते है | मुख्य अतिथि श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहा जिम्मी मगिलिगन सेन्टर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के ग्रामीण और आदिवासी महिलाओं को सोलर कुकर से पर्यावरण संरक्षण, उनके स्वास्थ्य और गरिमा बचाने के काम के स्पेशल कवर अनावरण कर बहुत खुश हूं।जनक के पति जिम्मी ने प्रशंसनीय और अनुकरणीय काम 30 साल पहले किए जब किसी को इस का नाम भी नहीं पता था। उन्होंने बहाई भवन परिसर में 200 आदिवासी महिलाओं के भोजन के लिए अद्भुत सोलर किचन बनाया। ब्रिटेन से आकर पूरा जीवन अनेक प्रकार के सोलर कुकर बनाए । ऐसा लगता है वो पर्यावरण संरक्षण को समर्पित था। आदिवासी महिलाओं ने भी सोलर कुकर अपने गांव ले जाकर आ जिम्मी मगिलिगन सेन्टर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के ग्रामीण और आदिवासी महिलाओं को सोलर कुकर से पर्यावरण संरक्षण, उनके स्वास्थ्य और गरिमा बचाने का काम जनक के पति जिम्मी ने प्रशंसनीय और अनुकरणीय काम 30 साल पहले किए जब किसी को इस का नाम भी नहीं पता था। उन्होंने बहाई भवन परिसर में 200 आदिवासी महिलाओं के भोजन के लिए अद्भुत सोलर किचन बनाया। ब्रिटेन से आकर पूरा जीवन अनेक प्रकार के सोलर कुकर बनाए ऐसा लगता है वो पर्यावरण संरक्षण को समर्पित था। उन महिलाओं ने बताया कि वेधूएं से मुक्त हुई , जंगल बचाए , लेकिन सबसे बड़ी बात बताई कि बलात्कार से बच गई। जनक ने भी अपना जीवन पर्यावरण और समाज को समर्पित किया है।जिम्मी मगिलिगन सेन्टर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट का स्पेशल डाक कवर अनावरण कर जिम्मी और जनक की सेवा का सम्मान है। डाक विभाग को हार्दिक धन्यवाद और शुभकामनाएं।सांसद शंकर लालवानी ने भी जिम्मी मगिलिगन से मिलने और सोलर किचन का बना खाना खाया और उनके सरल स्वभाव और प्रयासों की बहुत सी यादें ताजा की।बरली संस्थान में दी गई सेवा एक उदाहरण है।जनक दीदी ने उन के नाम से सस्टेनेबल सेन्टर बना कर खुद एक मसाल बन गई है।हम सभी को बड़ी संख्या में ऐसा बनना पड़ेगा। डाक विभाग को इस स्पेशल डाक कवर के लिए बहुत बहुत आभार।सेन्टर की डायरेक्टर जनक पलटा मगिलिगन ने डाक विभाग, सुमित्रा ताई, शंकर लालवानी का इस सम्मान के लिए विनम्रता से साधुवाद अर्पित किया। डाक विभाग की ओर से सुभाशु शर्मा ने आभार प्रकट किया।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login