Explore

Search

November 13, 2025 10:18 am

Spanish PM in India: जानें इसकी बारीकियां……..’भारत के लिए क्यों खास है C-295 एयरक्राफ्ट; स्पेन की मदद से वडोदरा में हो रहा प्रोडक्शन…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Spanish PM in India: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दौरे पर हैं और आज ही लगभग दो दशक के बाद स्पेनिश पीएम का भारत दौरे पर है। इस दौरान पीएम मोदी और स्पेनिश पीएम पेड्रो सांचेज के बीच गर्मजोशी से मुलाकात हुई। दोनों ही नेता वडोदरा में एक बड़ा रोड शो भी कर रहे हैं। स्पेनिश पीएम का दौरा इसलिए भी अहम है, क्योंकि वडोदरा स्थित टाटा एयरक्राफ्ट प्लांट में स्पेनिश C-295 एयरक्राफ्ट का प्रोडक्शन होगा। इसको लेकर भारत और स्पेन के बीच 56 विमान बनाने का समझौता हुआ है।

बता दें कि पहले 16 एयरक्राफ्ट स्पेन में बनेंगे। खास बात यह भी है कि अन्य सभी 40 विमान टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड भारत के वडोदरा प्लांट में बनाएगी। यह प्रोजेक्ट अहम इसलिए भी है, क्योंकि पहली बार देश में कोई निजी कंपनी सेना के लिए प्लेन बनाएगी।

Health Tips: दिवाली पर बच्चों और “बुजुर्गों” को प्रदूषण से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स!

कम वजन के ट्रांस्पोर्टेशन के लिए अहम C-295 एयरक्राफ्ट

यह कॉम्प्लेक्स देश का पहला निजी फाइनल असेंबली लाइन है, जो मिलिट्री एयरक्राफ्ट बनाएगा। भारतीय वायुसेना, के लिए ट्रांसपोर्ट विमान भारत के लिए बेहद जरूरी है, जिससे सैनिकों, हथियारों, ईंधन और हार्डवेयर को जगह से दूसरी जगह पहुंचा सकें। C-295 कम वजन के ट्रांसपोर्टेशन में भी भारतीय सेना केलिए अहम साबित होने वाला है।

C-295 एयरक्राफ्ट की कितनी है क्षमता?

सी-295 एयरक्राफ्ट की फंक्शनिंग की बात करें तो इसे दो पायलट्स उड़ाते हैं। इसमें एक साथ 73 सैनिक, 48 पैराट्रूपर्स, 12 स्ट्रेचर इंटेसिंव केयर मेडवैक, या 27 स्ट्रेचर मेडवैक के साथ 4 मिडिकल अटेंडेंट सफर कर सकते हैं। डायमेंशंस का उल्लेख करें तो यह C-295 एयरक्राफ्ट 9250 KG का वजन उठा सकता है। इसकी लंबाई 80.3 फीट, विंगस्पैन 84.8 फीट, ऊंचाई 28.5 फीट है।

C-295 एयरक्राफ्ट में करीब 7650 फ्यूल आता है। इसके अलावा 482 KM/hr की रफ्तार से उड़ सकता है। इसकी एक खास बात यह भी है कि इसे लैंड करने के लिए छोटा रनवे की जरूरत होती है। उड़ान भरने के लिए इसे 844 मीटर से 934 मीटर लंबाई का रनवे चाहिए होता है। वहीं 420 मीटर के रनवे में यह आसानी से उतर सकता है। इसमें 6 हाई पॉइंट्स होते हैं। इसके अलावा 800 किलो के हथियार भी लगाए जा सकते हैं।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर