auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 2:03 am

समाजसेवी डॉ. बांकोलिया राष्ट्रीय वीर रत्न अवार्ड 2025 से हुए सम्मानित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर, समाजसेवी व राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल डॉ. तरूण बांकोलिया को पर्यावरण संरक्षण मानवता व समाज सेवा के लिए 22 अगस्त को राष्ट्रीय सामाजिक संस्था त्रेतायुग फाउंडेशन मथुरा उत्तरप्रदेश द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय वीर रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया संस्था की संस्थापक शिवांजली फाउंडर प्रज्ञा सिंह ने बताया कि डॉ. बांकोलिया वर्तमान में राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल पद पर कार्य कर रहे है डॉ. बांकोलिया एक दशक से लगातार देशभर में पर्यावरण संरक्षण मानवाधिकार संरक्षण व अपराध नियंत्रण व सामाजिक जागरूकता के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए कार्य कर रहे है डॉ. बाकोलिया कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के पदाधिकारी रहते हुए भी समाज सेवा की अनुठी मिसाल कायम कि है पूर्व में भी डॉ. बांकोलिया को कई राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके है डॉ. बांकोलिया को मिले सम्मान पर देश व प्रदेश के कई सम्मानित व्यक्तियों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की गई डॉ. बांकोलिया को राष्ट्रीय वीर रत्न मिलने पर डॉ. आर. पी. चन्द्र आईएएस रिटायर्ड ओ.पी. लांगियान आईएएस रिटायर्ड श्रीराम ब्याडवाल डॉ. इलियास अहमद संदीप शर्मा इन्द्रराज मीणा प्रो. धर्मेन्द्र वर्मा प्रो. सुर्मिला यादव मुसर्रत सुरजभान बुनकर देवनारायण खोलिया संजय कुमार सिन्हा एडवोकेट मनोज पिंगोलिया डॉ. हरगोविंद भारती मनोज दुब्बी जगमोहन बैरवा रामलाल दबकिया पत्रकार राकेश शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

      

 

Bharat Lal Prajapat
Author: Bharat Lal Prajapat

Reporter Malviya Nagar Jaipur

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login