*बसवा । तहसील के कौल्लाना गांव में स्व. पप्पूराम मीणा का रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लग जाने से लंबे समय तक बीमारी से झुजने से निधन हो गया था। स्व. पप्पूराम मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। अब स्व. पप्पूराम की मृत्यु हो जाने से परिवार में उनकी विधवा पत्नी और चार मासूम बच्चों पर दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा। स्व. पप्पूराम ही इस परिवार का एकमात्र सहारा था। इनके इलाज कराने से परिवार पर कर्ज का बोझ बढ़ गया था और जमीन का भी अभाव है। प्रमोद कौलाना और मनोहर डोबवाल बीघोता आरपी ने बताया कि परिवार की नाजुक हालात को देखते हुए व बच्चों की शिक्षा दीक्षा को देखते हुए स्व. पप्पूराम नाम से सोशल मीडिया पर सहायता मिशन चलाया। इस मिशन में ग्रामवासियों के साथ साथ सर्व समाज नवयुवक हेल्प टीम, सर्व समाज हेल्प टीम राजगढ़, बालाजी नवयुवक मण्डल कौलाना व सर्व समाज के बंधुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर सहयोग करवाया। मिशन में कुल सहयोग राशि 126151 रुपए रही। जो उपस्थित भामाशाहगण, टीम के सदस्यों तथा ग्रामवासियों के द्वारा पीड़ित परिवार को सुपर्द की गई। कुल राशी में से बच्चों के नाम 1 लाख रुपए की एफडी करवाने का निर्णय उपस्थित सदस्यों द्वारा लिया गया तथा शेष राशी पीड़ित परिवार को घर खर्च के लिए दिए गए। साथ ही स्व.पप्पूराम की याद में एक फलदार पेड़ लगाया।सुखदेवा मास्टर और नरसी मीना रेलवे जगसोली ने बताया कि इस मिशन में उच्चतम सहयोग 21000 रू सीताराम मीणा कौलाना प्रधान पंचायत समिति बसवा, 11000 रू रामसिंह बडला(सर्व समाज हेल्प टीम अध्यक्ष), 5000 रू बहन नीतू सिंह शेखावत, 2500रू अशोक सैनी कोलाना, 2100रू रमेशचंद मीणा बागाला कौलाना, 2100 रू गिर्राज सैनी सरपंच प्रतिनिधि कौलाना आदि का रहा एवं राम सिंह बड़ला सर्व समाज हेल्प अध्यक्ष ने बताया कि मैं कहीं भी रहूं गरीब और पीड़ित परिवार की की सहायता मेरे से बनेगी जैसी में करता रहूंगा र, बड़ला अब तक लगभग हजारों मिशनों में सहयोग तन मन धन से कर चुके हैं। मिशन समापन के अवसर पर सीताराम मीणा प्रधान बसवा, मिट्ठन खोड़ा चंदूपुरा,हरिराम फौजी कालेड,ललित फिरोजपुर, अमरचंद रामनगर जामडोली, सुखदेवा मास्टर करनावर, मुंशी टी स्टॉल गुडा कटला, सुरेंद्र कुंडरोली, रोहिताश कुंडरोली, कालूराम कुंडरोली, अमीचंद कंदोली, रामसिंह टहटडा, हरकेश मास्टर, धर्मसिंह इंद्रपुरा डीपी, राजीव मीणा, बब्बूराम, पुन्याराम, खेमचंद, रमेश, ताराचंद, मुकेश, सोनू कुमार व ग्रामवासी एवं उपस्थित रहे।
Author: रिपोर्टर Rajkuma सिंघल
राजस्थान