ESIC Recruitment 2025: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नौकरी (Sarkari Naukri) तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है. अगर आपके पास भी ईएसआईसी के इन पदों से संबंधित योग्यता है, तो आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ईएसआईसी, फरीदाबाद ने मेडिकल विभागों में स्पेशलिस्ट, सीनियर रेजिडेंट, सुपर स्पेशलिस्ट, टीचिंग फैकल्टी और विजिटिंग फैकल्टी के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. ईएसआईसी के इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
ईएसआईसी के इस भर्ती के माध्यम से जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे 17 फरवरी तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 200 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
15 लाख हो गए शिकार, यह खाने से बढ़े मरीज…….’कैंसर की चपेट में देश की युवा पीढ़ी……
ईएसआईसी में इन पदों पर होगी बहाली
स्पेशलिस्ट: 04 पद
पैनलमेंट / अंशकालिक / पूर्णकालिक सुपर स्पेशलिस्ट: 14 पद
टीचिंग फैकल्टी (प्रोफेसर): 09 पद
टीचिंग फैकल्टी (एसोसिएट प्रोफेसर): 21 पद
टीचिंग फैकल्टी (सहायक प्रोफेसर): 31 पद
सीनियर रेजिडेंट: 121 पद
ईएसआईसी में नौकरी पाने की योग्यता
ईएसआईसी के इस भर्ती के लिए जो कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
ईएसआईसी में अप्लाई करने की क्या है आयु सीमा
उम्मीदवार जो कोई भी ईएसआईसी के इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनकी आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
हाल की पासपोर्ट आकार की फोटो
एजुकेशनल सर्टिफिकेट
एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
एज सर्टिफिकेट
कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
ईएसआईसी में चयन होने पर मिलेगी सैलरी
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. इसमें उनकी शैक्षिक योग्यता, मेडिकल क्षेत्र में अनुभव और स्पेशलिस्ट के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा. इंटरव्यू के दौरान अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले उम्मीदवारों को इन पदों के लिए चयनित किया जाएगा.
![Geetika Reporter](https://secure.gravatar.com/avatar/c0a08669066212514c6ebaeb296526eb?s=96&r=g&d=https://sanjeevnitoday.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)