Explore

Search

February 23, 2025 8:55 pm

लेटेस्ट न्यूज़

19 मार्च को होगी अगली बैठक…….’केंद्र और किसानों के बीच छठे दौर की वार्ता बेनतीजा……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उन्होंने झुक कर कुर्सी पर बैठे डल्लेवाल से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. इसके बाद उन्होंने अन्य किसान नेताओं से मुलाकात की. हालांकि ये बैठक एक बार फिर से बेनतीजा रही है. बैठक में मसले का कोई समाधान नहीं निकल सका. अब अगली बैठक 19 मार्च को चंडीगढ़ में होगी.

बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘बैठक अच्छे माहौल में हुई. हमने किसानों के सामने मोदी सरकार की प्राथमिकताएं रखीं. मंत्री ने कहा ‘मैंने किसानों की बात भी सुनी. किसानों के पास अपना डेटा है और केंद्र सरकार के पास अपना डेटा है. दोनों आंकड़े एकत्र किए जाएंगे’.
डल्लेवाल से अनशन खत्म करने की अपील

 

किसानों के प्रतिनिधिमंडल और केंद्र सरकार के बीच यह बैठक करीब ढाई घंटे तक चली. बैठक में शिवराज सिंह चौहान, प्रह्लाद जोशी और पीयूष गोयल ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से अनशन खत्म करने की अपील की. हालांकि डल्लेवाल ने साफ कर दिया कि जब तक सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी नहीं दी जाती, तब तक उनकी भूख हड़ताल समाप्त नहीं होगी.

बैठक में एमएसपी की कानूनी गारंटी पर चर्चा

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में एमएसपी की कानूनी गारंटी पर चर्चा हुई. इस दौरान सभी किसान नेताओं ने इसके लिए अपने-अपने विचार रखे. उन्होंने का कि ये एक अच्छी चर्चा थी और उम्मीद है कि ये चर्चा सकारात्मक रहेगी. मंत्री ने कहा कि अगली बैठक में समाधान निकल जाएगा ऐसी उम्मीद करते हैं.

सूत्रों के मुताबिक किसान नेताओं और सरकार के बीच हुई बैठक में किसानों ने केंद्र के सामने मांग रखी है कि बाहर से दालें न मंगाई जाएं. दालों की खेती के लिए उन्हें ही MSP दी जाए.

शिवराज सिंह ने डल्लेवाल से ली स्वास्थ्य के बारे में जानकारी

बैठक में भाग शामिल होने के लिए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को खनौरी बॉर्डर से एंबुलेंस के जरिए चंडीगढ़ लाया गया था. जैसे ही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक में पहुंचे, उन्होंने जगजीत सिंह डल्लेवाल से संपर्क किया. उन्होंने झुक कर कुर्सी पर बैठे डल्लेवाल से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. इसके बाद उन्होंने अन्य किसान नेताओं से मुलाकात की.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर