समय के साथ मुद्रास्फीति बढती है और उससे पैसे की वैल्यू कम होती जाती है. ऐसे में आपको अब ही पता होना चाहिए कि आपके रिटायरमेंट के समय कितना पैसा चाहिए. रिटायरमेंट के लिए बड़ा फंड बनाने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश फायदेमंद है.
नई दिल्ली. अपने भविष्य की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए हर कोई बड़ा रिटायरमेंट फंड बनाना चाहता है. आज बाजार में कई निवेश विकल्प हैं, जिनमें पैसा डाला जा सकता है. पहले एफडी और पब्लिक प्रोविडेंट फंड जैसे परंपरागत निवेश विकल्पों को ज्यादा तरजीह देते थे. लेकिन, पिछले कुछ समय में शेयर बाजार की ओर भी लोगों का रुझान बढा है. म्यूचुअल फंड तो अब लोगों का पसंदीदा निवेश विकल्प बनकर उभरा है. म्यूचुअल फंड में आप एकमुश्त और सिस्टेमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान के जरिए पैसा लगा सकते हैं. बहुत से लोग म्यूचुअल फंड में पैसा लगाना तो चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता कि 2, 4 या पांच करोड़ रुपये का फंड जमा करने के लिए उन्हें हर महीने कितना पैसा लगाना होगा.
समय के साथ मुद्रास्फीति बढती है और उससे पैसे की वैल्यू कम होती जाती है. यदि हम 5 प्रतिशत वार्षिक मुद्रास्फीति दर का अनुमान लगाते हैं, तो 20 से 25 वर्षों के बाद 1 करोड़ रुपये और 2 करोड़ रुपये का भविष्य मूल्य घटकर क्रमशः लगभग 38 लाख रुपये और 30 लाख रुपये रह जाएगा. ऐसे में आपको अब ही पता होना चाहिए कि आपके रिटायरमेंट फंड कितना पैसा होना चाहिए, जिससे की आपको बाद में आर्थिक रूप से तंग न होना पड़े.
कहानी से संतुष्ट नहीं है पुलिस! क्या सच में गलती से लगी थी गोविंदा को गोली? नहीं मिले सही सुबूत……
बड़ा फंड बनाने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश फायदेमंद
रिटायरमेंट के लिए बड़ा फंड बनाने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश फायदेमंद है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें रिटर्न एफडी और पीपीएफ जैसे परंपरागत निवेश विकल्पों से ज्यादा मिलता है. उदाहरण के लिए निफ्टी इंडेक्स फंड्स ने पिछले 5 वर्षों में 18 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न दिया है, जबकि मल्टी कैप म्यूचुअल फंड्स ने पिछले 5 वर्षों में 25 प्रतिशत से अधिक CAGR दिया है. इसके अलावा, कई अन्य इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है.
5 करोड़ का फंड बनाने को कितना करें निवेश
अब सवाल यह उठता है कि अगर कोई व्यक्ति 20, 25 और 30 वर्षों में पांच करोड़ रुपये का फंड बनान चाहता है, तो उसे हर महीने कितना निवेश करना होगा. पहले आप यह जान लें कि आप जितना जल्दी निवेश शुरू करेंगे, आपको बड़ा फंड बनाने को हर महीने कम पैसे निवेश करने होंगे. लेट इनवेस्टमेंट शुरू करने पर आपको हर महीने ज्यादा पैसे लगाने होंगे. हर महीने कितने पैसे लगाने पर 20 या 30 साल में कितना फंड बनेगा, इसका गणना आप इंटरनेट पर उपलब्ध रिटायरमेंट कैलकुलेटर्स से आसानी से कर सकती हैं. ये आपको संभावित फंड की जानकारी दे देंगे.
उदाहरण के लिए अगर हम किसी फंड का औसत रिटर्न 12 फीसदी वार्षिक लेकर चलें तो 20 वर्षों में पांच करोड़ रुपये का फंड बनाने को हमें 50 हजार रुपये हर महीने लगाने की आवश्यकता होगी. 25 साल में यह फंड बनाने को हमें हर महीने 26500 रुपये का निवेश करना होगा तो 30 वर्षों में 14500 रुपये हर महीने लगाकर आप 5 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं.
