Explore

Search
Close this search box.

Search

September 9, 2024 12:18 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Singapore company investment: अगले 4 साल में दोगुना करेगी निवेश……..’उधर पीएम सिंगापुर पहुंचे, इधर घर आए ₹90000 करोड़, भारत की तरक्की देख गदगद हुई कंपनी….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रुनेई के बाद सिंगापुर के दौरे पर पहुंचे हैं . पीएम मोदी 6 साल बाद सिंगापुर दौरे पर हैं. इस दौरे की खास बात ये है कि ये ऐसे वक्त में हो रहा है, जब सिंगापुर में सरकार बदल रही है. सिंगापुर आसियान देशों में भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. अपने दौरे पर पीएम मोदी कई बिजनेस लीडर्स और बड़ी कंपनियों से मुलाकात करेंगे. भारत के लिए बड़े निवेश को लेकर चर्चा होगी. पीएम मोदी के सिंगापुर दौरे से ठीक पहले भारत के लिए खुशखबरी आई है.

सिंगापुर की कंपनी का बड़ा ऐलान 

एशिया की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी में से एक कैपिटालैंड (CapitaLand) ने ऐलान किया है कि वो भारत में अपना निवेश दोगुना करेगी. कंपनी ने कहा है कि अगले चार साल में वो भारत में निवेश की रकम दोगुनी करेगा. कंपनी ने कहा है कि साल 2028 तक भारत में 11.32 बिलियन डॉलर यानी 90 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेगी. खासबात ये है कि कंपनी ने ये ऐलान ऐसे वक्त में किया है, जब पीएम मोदी सिंगापुर के दौरा पर हैं.

Weekend Sleep For Heart: नई रिसर्च में खुलासा…….’दिल की बीमारियां दूर करती है वीकेंड की नींद…..

90,000 करोड़ रुपये का निवेश  

ग्लोबल रियल एसेट मैनेजर कैपिटालैंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (सीएलआई) ने कहा गया कि कंपनी भारत में फंड अंडर मैनेजमेंट (एफयूएम) 2028 तक बढ़ाकर 14.8 अरब सिंगापुर डॉलर (भारतीय रुपये में 90,280 करोड़) करेगी, जो कि फिलहाल 7.4 अरब सिंगापुर डॉलर है. कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि सीएलआई ग्लोबल का लक्ष्य 2028 तक 200 अरब सिंगापुर डॉलर का एमयूएम हासिल करना है. इस निवेश को लेकर भारत में सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइमन वोंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि यह देखकर अच्छा लगा कि सिंगापुर की कंपनियां भारत में निवेश को दोगुना कर रही हैं.

30 साल पहले भारत आई थी कंपनी  

सीएलआई का भारत में प्रवेश 30साल पहले इंटरनेशनल टेक पार्क बेंगलुरु (आईटीपीबी) के साथ हुआ था. मौजूदा समय में कंपनी के पास देश में 14 बिजनेस और आईटी पार्क हैं, जो कि 23.5 मिलियन स्क्वायर फीट में फैले हुए हैं. यह बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, मुंबई और गुरुग्राम में हैं. इन पार्क में 2,50,000 लाख से ज्यादा पेशेवर काम करते हैं.

क्या कहा कंपनी ने  

सीएलआई के ग्रुप सीईओ ली.ची. कून ने कहा, कि भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है.  जहां पिछले सात वर्षों में हमारा निवेश तीन गुना हुआ है. भारत की जीडीपी 2024 में 7 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है और अगले पांच वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकती है. इस कारण से भारत में ग्लोबल कॉरपोरेशन और संस्थागत निवेशकों की ओर से अच्छी गुणवत्ता वाले रियल एस्टेट की मांग बढ़ रही है. उन्होंने आगे कहा कि हम भारत में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश करते हैं. हम केवल संपत्तियों में ही निवेश नहीं करते हैं, बल्कि देश के आर्थिक विकास में भी योगदान देते हैं. सीएलआई इंडिया के सीईओ संजीव दासगुप्ता ने कहा,  हम अपनी ऑपरेशनल दक्षता का इस्तेमाल करके अपनी संपत्ति की वैल्यू बढ़ाएंगे.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर