गावं सिकरौदा से बद्रीनाथ जी की पदयात्रा के लिये 28 अप्रेल 024 को सिकरौदा के 78 वर्षीय मन्नू राम मीना सहित तीन यात्रियों के दल को रवाना किया।
Approved Plot in Jaipur @ 3.50 Lakh call 9314188188
सिकरौदा मीना के डॉ शिव आम मीना मीना ने बताया कि गांव सिकरौदा से सातवीं बार श्री बद्रीनाथ जी पदयात्रा कर चूके 78बर्षीय मन्नू राम मीना के साथ मोहन लाल मीना व देवेन्द्र मीना के साथ सोमवार को बद्रीनाथ पद यात्रा को रवाना हुए। मन्नूराम मीना इससे पहले सात बार पैदल जा चुके है। पदयात्रा में कमरपुर से भी पांच यात्री भी पदयात्रा मे सामिल होगें। सुबह ग्रामीणो एवं परिजनों ने पदयात्रियों को माला पहनाकर कर तिलक लगाकर पदयात्रा रवाना की।इस अवसर पर ग्रामीणों ने प्रसादी वितरण की।
Author: Sanjeevni Today
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप