Explore

Search

October 30, 2025 4:05 am

लेटेस्ट न्यूज़

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान, शुभमन गिल कप्तान, जडेजा उपकप्तान

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
 वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रही दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. शुभमन गिल की कप्तानी बरकरार है. रवींद्र जडेजा को उपकप्तानी सौंपी गई है. चलिए आपको पूरा स्क्वॉड बताते हैं. 

टीम सिलेक्शन की बड़ी बातें
करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, दोनों इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल की टीम का हिस्सा थे. सरफराज खान एक बार फिर जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. चोटिल ऋषभ पंत पूरी तरह रिकवर न कर पाने के चलते सिलेक्ट नहीं हो पाए. नीतीश रेड्डी और देवदत्त पडिक्कल की टीम में वापसी हुई है.
भारत का 15 सदस्यीय स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, एन जगदीशन, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव. 

क्या करुण नायर का करियर खत्म?
करुण नायर को आठ साल बाद हाल ही में खत्म हुए इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में मौका मिला था. लेकिन एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में वह बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. चार टेस्ट की आठ पारियों में वह सिर्फ 25 से थोड़ी ज्यादा की औसत से 205 रन ही बना पाए थे. ऐसे में सिलेक्टर्स ने उन्हें वेस्टइंडीज सीरीज के लिए ड्रॉप कर दिया. 33 साल के अनुभवी बल्लेबाज को अब शायद ही दोबारा भारतीय टीम में मौका मिले!
देवदत्त पडिक्कल की क्यों हुई वापसी?
कुछ दिन पहले लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ शानदार 150 रनों की पारी खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल की टेस्ट स्क्वॉड में वापसी हुई है. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम का हिस्सा था. 

इंजर्ड ऋषभ की जगह ध्रुव जुरेल
ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के दौरान अपने दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर वाले ऋषभ पंत अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और वह अभी भी टीम से बाहर रहेंगे. फिलहाल वह बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं. उनकी जगह ध्रुव जुरेल फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर होंगे.
कब-कब और कहां होंगे दो टेस्ट मैच
टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच होगा जबकि दूसरा टेस्ट अरुण जेटली स्टेडियम में 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा.
Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर