auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 11, 2025 10:05 pm

श्री कृष्ण गोशाला “अजीतगढ” की दुकान किराया खुली बोली व आम सभा आयोजित!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गोशाला की व्यवस्थाओं को लेकर आमसभा में हुई चर्चा, अनेक प्रस्ताव लेकर गोशाला प्रबंधन को क्रियान्वयन की बात कही अजीतगढ़
शहर के मुख्य चौपड़ बाजार में श्री कृष्ण गोशाला दुकान किराया खुली बोली व आम सभा आयोजित की गई। जिसमें सड़क की ओर खाली पड़ी दुकान की बोली 6500 रुपए प्रतिमाह किराया में छूटी। वहीं आमसभा में गोशाला की दुकानों के मामले में विस्तृत चर्चा करके प्रस्ताव लिए गए। जानकारी मुताबिक गोशाला के सामने सड़क कर स्थित एक दुकान किराया हेतु कुल तीन आवेदन प्राप्त हुए, जिसकी खुली बोली प्रक्रिया शहर के चौपड़ बाजार में सांवरमल दिखनी, जगदीश प्रसाद पारीक, सांवरमल कांडा, शिक्षाविद् रमाकांत शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाई गई।

Underweight Health Problems: यहां जानें कैसे………’Overweight ही नहीं Underweight होना भी हो सकता है खतरनाक…….

जिसमें आवेदक अभय सेन, सुभाष चंद सैनी, जितेंद्र कुमार जाट ने भाग लिया, अंतिम बोली 6500 रुपए प्रतिमाह किराया जितेंद्र कुमार जाट के छूटी। इसके बाद आयोजित आमसभा में ग्रामीणों, गौभक्तों ने गोशाला प्रबंधन से विभिन्न सवालों के बारे में चर्चा करके जानकारी ली, जिनका गोशाला प्रबंधन अध्यक्ष चैतन्य मीणा, व्यवस्थापक महेश दीवान आदि ने जवाब दिए। आमसभा में शहरवासियों और गौ भक्तों ने चर्चा, विचार मंथन करके विभिन्न प्रस्ताव लिए, जिनमें गोशाला की दुकानों में एक व्यक्ति के पास एक दुकान होने तथा एक से अधिक दुकान को खाली करवाई जाकर खुली बोली से किराया पर देने, जो दुकान किरायेदार खुद के बजाय किसी उप किरायदार को दे रखी है, उसके किराएनामे को निरस्त किया जाए, जो किरायेदार दुकान को बंद रखता है, उसको नोटिस दिया जाए।

इसके बावजूद भी दुकान नही खोलते है, व्यवसाय नही करते है तो उसका किरायानामा निरस्त किया जाए। मंडी की दुकान नंबर 12 की बोली फिर से लगाई जाए, जो डिफाल्टर है उसको बोली प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाए। आगे से दुकानों की बोली प्रक्रिया शहर के मुख्य चौपड़ बाजार में रखी जाए। आमसभा में उपस्थित लोगों ने गोशाला प्रबंधन से सभी प्रस्तावों पर क्रियान्वयन करने की बात कही। आम सभा में सीताराम हरितवाल, अनिल सोमानी.

विष्णु दत्त सेठी, गोशाला प्रबंधन अध्यक्ष चैतन्य मीणा, उपाध्यक्ष रामजीवन सैनी, महेंद्र जांगिड़, सचिव मूलशंकर शर्मा, सह सचिव हरि सिंह मंगावा, व्यवस्थापक महेश दीवान, सह व्यवस्थापक जगदीश प्रसाद स्वामी, कोषाध्यक्ष मोहन लाल पारीक, सह कोषाध्यक्ष गोपाल मीणा, पूरण सैनी, संदीप जोशी, जयराम बड़सीवाल, किशन लाल योगी, रामस्वरूप सैनी, रमेश गुर्जर, भरत शर्मा, गोविंदराम शर्मा, नरेंद्र कुमावत, राजेश शर्मा, मोहन लाल सैनी, राकेश कुमार सैनी, जगदीश कारीगर, हेमंत पारीक, सत्यनारायण शर्मा, विक्रम सिंह बांकावत, महेंद्र सिखवाल, जीएल टेलर, पवन कुमावत, विजय पारीक, गणेश बडसीवाल, राहुल, विनोद, नरेंद्र समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। अजीतगढ़ शहर के चौपड़ में गोशाला की दुकान किराया हेतु खुली बोली प्रक्रिया के दौरान मौजूद लोग।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login