Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 5:06 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Shravani Mela: द्वादश ज्योतिर्लिंगों में बैद्यनाथ धाम क्यों है सबसे खास……..’झारखंड के देवघर में स्थित बैद्यनाथ धाम भगावन शिव के 12 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में एक है!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

झारखंड के देवघर में स्थित बैद्यनाथ धाम भगावन शिव के 12 प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में एक है. हर वर्ष सावन के महीने में लाखों श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन के लिए देवघर जाते हैं. लोग कांवर लेकर 100 किलोमीटर पैदल चलकर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं.

आखिर क्यों शिव के भक्तों को अपने आराध्य का जलार्पण करने के लिए इतनी घोर तपस्या करनी पड़ती है. आईए, आपको बताते हैं कि सभी ज्योतिर्लिंगों में यह ज्योतिर्लिंग क्यों है खास? बाबा बैद्यनाथ के दरबार में मुख्य मंदिर के अलावा 22 अन्य मंदिर भी हैं. इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में एक घंटा, एक चंद्रकूप और विशाल सिंह दरवाजा बना हुआ है.

दर्शन के बाद कर सकते हैं अनुभव……’जा रहे हैं पुरी के जगन्नाथ मंदिर तो आस-पास की इन 5 जगहों की भी करें सैर…….’

बैद्यनाथधाम में प्राचीनकाल से चली आ रही शृंगार पूजा का अपना अलग महत्व है. देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के शृंगार में इस्तेमाल होने वाला मुकुट जेल के कैदियों द्वारा तैयार किया जाता है. जेल में इसके लिए बाकायदा एक बाबा वार्ड बना है. इस वार्ड में बंद कैदी बाबा के शृंगार के लिए विशेष तौर पर फूलों के मुकुट का निर्माण करते हैं.

बैद्यनाथ मंदिर के शिखर पर त्रिशूल की जगह पंचशूल लगा है. द्वादश ज्योतिर्लिंगों में यह एकमात्र शिवधाम है, जिसके शिखर पर त्रिशूल की जगह पंचशूल लगा है. इसको मंदिर का कवच भी माना जाता है. मंदिर पर लगे पंचशूल को प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि से 2 दिन पहले उतारा जाता है. उस दिन इसका स्पर्श करके भक्त खुद को धन्य समझते हैं.

बैद्यनाथ मंदिर के आस-पास और भी अन्य पवित्र स्थल हैं. इनके साथ प्राचीन कथाएं और मान्यताएं भी जुड़ी हैं. उन्हीं में एक है नंदन पहाड़. बैद्यनाथ मंदिर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नंदन पहाड़ देवघर के आकर्षक पर्यटन स्थलों में एक है. इस पहाड़ पर भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश और कार्तिकेय के साथ नंदी महाराज का भी मंदिर है. प्राचीन कथा के अनुसार, जब रावण शिवधाम में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था, तब नंदी ने रावण को रोका. रावण ने गुस्‍से में नंदी को पहाड़ी पर फेंक दिया. इसलिए पहाड़ी का नाम नंदन पहाड़ पड़ा.

 

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर