Explore

Search

October 18, 2025 3:51 am

Shilpa Shirodkar: ‘बिग बॉस 18’ में आने वाली हैं नजर……..’नब्बे के दशक की मशहूर अभिनेत्री रही हैं शिल्पा शिरोडकर…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

शिल्पा शिरोडकर जल्द ही बिग बॉस 18 में शिरकत करती नजर आने वाली हैं। लंबे समय से फिल्मी चकाचौंध से दूर रहीं शिल्पा हिंदी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। वह नब्बे के दशक की बेहतरीन अभिनेत्री रही हैं, जिन्होंने कई सफल फिल्में की हैं। वह बॉलीवुड के उन चुनिंदा कलाकारों में से हैं, जिन्होंने स्टारडम की ऊंचाईयों पर पहुंचने के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था। अब एक बार फिर वह बिग बॉस के द्वारा अपना जलवा बिखेरने को तैयार नजर आ रही हैं।

20 नवंबर 1973 को महाराष्ट्र में जन्मी शिल्पा मशहूर मराठी अभिनेत्री मीनाक्षी शिरोडकर की पौत्री हैं। शिल्पा के ईर्द-गिर्द कला और अभिनय हमेशा से मौजूद रहा। उनकी बहन नम्रता शिरोड़कर भी एक अभिनेत्री हैं। दोनों ने अपना करियर लगभग एक साथ ही शुरु किया। नम्रता मॉडलिंग में सक्रिय हो गईं और शिल्पा अभिनय की दुनिया में आ गईं। शिल्पा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1989 की फिल्म भ्रष्टाचार से किया था।

Health Tips: डॉक्टर ने बताया एक दिन में कितनी पीनी चाहिए…….’क्या रोज कॉफी पीना होता है ठीक….

‘भ्रष्टाचार’ के बाद उन्होंने कई और फिल्मों में काम किया। उन्होंने इंडस्ट्री के कई जाने-माने हीरो के अपोजिट मुख्य भूमिकाएं की हैं। शिल्पा ने अपने अभिनय और खूबसूरती से अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्हें साल 1990 में आई फिल्म ‘कृष्ण कन्हैया’ से काफी लोकप्रियता मिली। इसके बाद वह ‘आंखें’, ‘खुदा गवाह’, ‘गोपी किशन’, ‘मृत्युदंड’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। अपने शानदार करियर के दौरान उन्होंने कई सफल और बेहतरीन फिल्में कीं। बड़े पर्दे उनकी आखिरी फिल्म ‘गजगामिनी’ थी, जो साल 2000 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने अभिनय से ब्रेक ले लिया।’

अभिनेत्री ने साल 2000 में  यू के के एक बैंकर अप्रेश रंजीत से विवाह कर लिया। इस शादी से उन्होंने साल 2003 में एक बेटी अनुष्का को जन्म दिया। अपने निजी जीवन की वजह से उन्होंने अभिनय से ब्रेक ले लिया था, जिसके काफी साल बाद उन्होंने अभिनय में फिर से वापसी की। उन्होंने इस दफा टीवी से अभिनय की दुनिया में दोबारा वापसी की। ब्रेक लेने के लगभग 15 साल के बाद साल 2013 में उन्होंने टीवी सीरियल ‘एक मुट्ठी आसमान’ से दूसरी पारी शुरू की। इस सीरियल में उन्हें काफी पसंद भी किया गया। हालांकि, इसके बाद वह एक बार फिर गायब हो गईं और लंबे समय से कैमरे से दूर रहीं।

अब एक बार फिर वह दर्शकों के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली हैं। वह इस बार बिग बॉस के 18वें सीजन में भाग ले रही हैं। शो के निर्मताओं द्वारा प्रोमो जारी कर उनके शो में भाग लेने पर मुहर लगा दिया गया। मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो में उन्हें नब्बे के दशक की सेंसेशनल क्वीन बताया गया है। बहुत जल्द ही वह बॉलीवुड सुपस्टार सलमान खान की मेजबानी वाले शो में शिरकत करती नजर आएंगी। 

 

DIVYA Reporter
Author: DIVYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर