Explore

Search

November 16, 2025 3:41 am

Shikhar Dhawan Retirement: क्रिकेट से संन्यास के बाद फिल्मों में किस्मत आजमाएंगे शिखर धवन!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

शिखर धवन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने शनिवार सुबह अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। धवन दो साल से टीम इंडिया से बाहर थे। उनके लिए वापसी की राह आसान नहीं थी। इसके लिए उन्होंने काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। अब सवाल ये है कि धवन करेंगे क्या?

धवन बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने अपनी बैटिंग से अच्छे-अच्छे गेंदबाजों को नचाया है। वह कोचिंग कर सकते हैं लेकिन अगर आप धवन को बॉलीवुड फिल्मों में काम करते देखें तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।

कर चुकें हैं फिल्म में काम

धवन को एक्टिंग काफी पसंद है। वह अपनी छोटा ही सही लेकिन बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं। उन्होंने हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म Double XL में हुमा के साथ डांस किया है। वैसे भी क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता खास रहा है। हालांकि, अभी तक कोई क्रिकेटर फिल्मी दुनिया में ज्यादा सफल नहीं हुआ है लेकिन धवन इसे रिकॉर्ड को भी तोड़ दें तो हैरानी नहीं होगी।

जारी हुए दिशानिर्देश: मरीजों को कैसे करना है हैंडल…….’मंकीपॉक्‍स पर AIIMS में तैयारी तेज……

इंस्टाग्राम पर रहता है जलवा

धवन इंस्टाग्राम पर काफी मशहूर हैं और इसका कारण उनके द्वार बनाई जाने वाली रील्स हैं। वह काफी रोचक और मजेदार रील्स बनाते हैं जो अधिकतर फिल्मों पर आधारित रहती हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धवन कुछ आराम करना चाहेंगे और समय लेकर अपने भविष्य पर विचार कर सकते हैं, लेकिन फिल्मों की दुनिया में, कुछ टीवी शो में अगर आप धवन को देखें तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर