Explore

Search

November 27, 2025 2:06 pm

श्योपुर विधायक बाबू झण्डेल ने सवाई माधोपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए भेजी राहत सामग्री

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

श्योपुर, 29 अगस्त 2025 (शुक्रवार): सवाई माधोपुर जिले के बाढ़ से प्रभावित गांवों के लिए श्योपुर विधायक बाबू झण्डेल ने राहत सामग्री वितरण हेतु भौगिका मित्र मंडल की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक ने राजस्थान सरकार और प्रशासन से मांग की कि बाढ़ से फसलों, मकानों और घरों को हुए नुकसान की तत्काल गिरदावरी करवाकर प्रभावितों को मुआवजा प्रदान किया जाए।

राहत सामग्री भेजने के दौरान ऋषिकेश करमोदा, दिनेश गोठड़ा, भौगिका चौराहा मित्र मंडली श्योपुर, सरपंच रामरूप रावत बगडूआ, रामू सोंठपा, सुल्तान बगड़ुआ, देवीराम काचरमोली, राममुकेश टेकना, क्रांतप्रसाद जावेश्वर, जगदीश सीसवाली, रामप्रसाद काचरमोली, राधेश्याम बगड़ुआ, गोबरी लाल काचरमोली, रोशन लाल चोपना, रामराज काचरमोली, ललित राठौर भौगिका चौराहा, पहलवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

इस पहल से बाढ़ प्रभावितों को तत्काल राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया है।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर