Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 8:23 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Share Market: छोटे और मझोले शेयरों ने निवेशकों को संभाला…….’गिरते बाजार में भी ₹53,000 करोड़ का मुनाफा…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Share Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी आज 5 सितंबर को लगातार दूसरे दिन घाटे में बंद हुए। सेंसेक्स 151 अंक लुढ़क गया। वहीं निफ्टी 25,150 के नीचे चला गया। हालांकि छोटे और मझोले शेयरों में तेजी रही, जिसके चलते आज दिन भर में बीएसई के निवेशकों की संपत्ति करीब 53,000 करोड़ रुपये बढ़ गई। निवेशक अमेरिकी इकोनॉमी से जुड़े कई आंकड़ों के आने से पहले कुछ सतर्क दिखे। आज के कारोबार के दौरान ऑटोमोबाइल और ऑयल एंड गैस शेयरों में गिरावट देखने को मिली। हालांकि दूसरी ओर आईटी और मीडिया शेयरों में तेजी का रुख रहा। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.27 और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 151.48 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 82,201.16 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 53.60 अंक या 0.21 फीसदी टूटकर 25,145.10 के स्तर पर बंद हुआ।

आज का सुविचार: ऐसा कोई भी कम न करो जिससे तुम्हें लज्जित होना पड़े अथवा…..

निवेशकों ने ₹53,000 करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 4 सितंबर को बढ़कर 465.66 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 4 सितंबर को 465.13 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 39,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 39,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के आज 30 में से 9 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी टाइटन (Titan) के शेयरों में 3.11 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद आईटीसी (ITC), इंफोसिस (Infosys), एचसीएल टेक (HCL Tech) और टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर 0.30 फीसदी से लेकर 0.97 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 21 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का शेयर 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं टाटा मोटर्स (Tata Motors), नेस्ले इंडिया (Nestle India), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में 0.80 फीसदी से 1.05% तक की गिरावट देखी गई।

2,023 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,037 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,260 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,667 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 110 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 322 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 30 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

कल 6 सितंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे का कहना है कि निफ्टी बढ़त के साथ खुलने के बावजूद अपने शुरुआती स्तर को पार करने में विफल रहा। 25,300 स्ट्राइक पर भारी कॉल राइटिंग देखी गई, और कुल मिलाकर, पूरे दिन कॉल राइटर्स की संख्या पुट राइटर्स से काफी अधिक रही। आने वाले दिनों में जब तक इंडेक्स 25,300 से नीचे रहेगा, तब तक बाजार में साइडवे या नेगेटिव ट्रेंड बना रह सकता है। हालांकि यह गिरावट नीचे की ओर 25,000 तक सीमित रह सकता है क्योंकि इस स्तर पर काफी पुट राइटिंग देखी गई है।”

शेयरखान BNP परिबास के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट, जतिन गेडिया का कहना है कि अपट्रेंड अभी भी बरकरार है। हालांकि, अगले कुछ कारोबारी सत्रों में 25.000 से 25,350 की सीमा के भीतर कंसॉलिडेशन की काफी संभावना दिखती है। 25,100- 25,050 के जोन में इंडेक्स को काफी सपोर्ट है और इस स्तर को गिरावट पर खरीदारी के मौके के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए। ऊपर की ओर, तत्काल रेजिस्टेंट 25,300 से 25350 के बीच है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर