Explore

Search

March 12, 2025 12:55 pm

Share Market Live Updates 16 July: रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स-निफ्टी…….’ मंगलमय हुआ शेयर मार्केट……..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

आज सेंसेक्स अपने 12 जुलाई को बनाए ऑल टाइम हाई 80893.51 के रिकॉर्ड को तोड़ 80895.63 के नए शिखर को छू लिया है। अभी यह 183 अंक ऊपर 80848 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 24661 का नया ऑल टाइम हाई बनाने के बाद 65 अंकों की तेजी के साथ 24651 पर ट्रेड कर रहा है।

शेयर मार्केट के लिए मंगलवार मंगलमय हो रहा है। बाजार की शुरुआत रिकॉर्डतोड़ रही। पहली बार बीएसई सेंसेक्स 66 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 80731 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का निफ्टी 29 अंकों की तेजी के साथ 24615 पर।

ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले संकेतों के चलते घरेलू आज सेंसेक्स और निफ्टी 50 को सपाट खुलने की उम्मीद है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई। दूसरी ओर गिफ्ट निफ्टी 24,630 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 8 अंक अधिक था। यह भारतीय शेयर के लिए एक सपाट शुरुआत का संकेत देता है। बता दें सोमवार को सेंसेक्स 145.52 अंक या 0.18% बढ़कर 80,664.86 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 84.55 अंक या 0.35% बढ़कर 24,586.70 पर बंद हुआ।

Kedarnath Temple: थोड़ी देर के लिए थम गईं श्रद्धालुओं की सांसें; केदारनाथ में ग्‍लेशियर टूटने से आया एवलांच…

आज सेंसेक्स के लिए प्रमुख संकेत इस प्रकार हैं

एशियाई मार्केट: मंगलवार को एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान के निक्केई 225 में 0.75% और टॉपिक्स में 0.88% की तेजी आई। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में मामूली तेजी रही, जबकि कोसडैक में 1.4% की गिरावट आई।

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही, जिसमें डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज ने डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे राष्ट्रपति बनने की बढ़ती उम्मीदों के बीच अब तक के उच्चतम स्तर को छुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 210.82 अंक या 0.53% बढ़कर 40,211.72 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 500 15.87 अंक या 0.28% बढ़कर 5,631.22 पर । नैस्डैक कंपोजिट 74.12 अंक या 0.40% बढ़कर 18,472.57 पर बंद हुआ।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर