Explore

Search

December 22, 2024 10:41 am

लेटेस्ट न्यूज़

Shah Rukh Khan: अपने ऑफिस में ही खुलवा दिया था आउटलेट……..’इस फेमस कॉफी के दीवाने हैं शाहरुख खान……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Shah Rukh Khan Coffee Love: शाहरुख खान कैफीन और खासकर कॉफी जमकर पीते हैं, किंग खान ने खुद बताया है कि वो भले ही सेट पर जब काम करते हैं तो उन्हें खाना मिले या नहीं लेकिन उन्हें कॉफी चाहिए ही होती है. किंग खान कई बार बता चुके हैं कि वो बिना कॉफी के अपने दिन की शुरूआत नहीं करते हैं. बता दें किंग खान देर रात तक काम करने के लिए जाने जाते हैं और खुद बता चुके हैं कि पूरे दिन में महज 3 से 4 घंटे तक ही सोते हैं औऱ इसलिए वो जकरम कॉफी का सेवन करते हैं और किंग खान स्टारबक्स की कॉफी इतनी पसंद हैं कि उन्होंन इसे कंपनी की है बिल्डिंग खुलवाया दिया था.

Health Tips: सेहत को मिलेंगे अनेकों फायदे……..’कई बीमारियों का इलाज करेगा इन तीन मसालों का मिश्रण…..

रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट में Starbucks की शॉप

टाटा स्टारबक्स के सीईओ सुशांत दाश ने हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में आए थे जिसमें उन्होंने स्टार स्टारबक्स के बारे में खुलकर बात की है और साथ ही भारत में इसके बड़ते व्यापार पर भी बात किया है. ऐसे में सीईओ सुशांत दाश ने इस पॉडकास्ट में इस बात का भी जिक्र किया है कि उनका एक आउटलेट मुंबई के रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट ऑफिस में है, जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने इसके लिए आपको अप्रोच किया था, तो उन्होने कहा कि हां उन्होंने हमें ऑफर किया था कि हम उनके यहां पर आकर इसके आउटलेट को खोले.

शाहरुख कॉफी के लिए जुनून रखते हैं

टाटा स्टारबक्स के सीईओ सुशांत दाश ने इसके बारे में बात करते हुए कहा कि खार आउटलेट में काफी हद तक हमने आउटलेट किंग खान के कहने पर ही खोला था. आपको बता दें शाहरुख के जुनून के कारण इसे यहां पर खोला गया था, यह स्टारबक्स व्यस्त बांद्रा-खार क्षेत्र में है और वहां पर इसका बड़ा आउटलेट है औऱ लोग यहां पर जहां खुब पसंद करते हैं. राज शमानी के पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा कि ‘शाहरुख खान कॉफी पसंद करते हैं और जब हमें उनकी तरफ से ऑफर आई कि हमने उनकी ही बिल्डिंग में आकर इसे ओपन करें तो हमने तुंरत हां कर दिया, क्योंकि लोकशन और स्पेश वहां का काफी अच्छा है’.

कॉफी पर जिंदा रह सकते हैं शाहरुख खान

शाहरुख खान के साथ काम करने वालों में से कई लोगों ने उनके कॉफी जुनून पर खुलकर बात की है और फिल्म निर्माता आनंद एल राय ने मजाक में कहा कि अभिनेता अकेले तंदूरी चिकन और कॉफी पर रह सकते हैं. अभिनेता संजीता भट्टाचार्य और आलिया भट्ट सहित अन्य सितारों ने भी कॉफी के प्रति उनके प्यार पर टिप्पणी की है

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर