Explore

Search

November 13, 2025 5:16 pm

Senior Citizens Savings Scheme: 5 साल में सिर्फ ब्‍याज से कमा लेंगे ₹12,30,000……..’सीनियर सिटीजंस के लिए सुपरहिट है Post Office की ये स्‍कीम…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Senior Citizens Savings Scheme: रिटायरमेंट के बाद बुजुर्गों के पास कमाई का कोई ठोस जरिया नहीं होता है. उनके पास जीवनभर की पूंजी यानी रिटायरमेंट फंड होता है जिसे वो अपने हिसाब से इस्‍तेमाल करते हैं और तमाम जगहों पर निवेश करते हैं ताकि उनका वो पैसा समय के साथ बढ़ता रहे. ज्‍यादातर बुजुर्ग निवेश के मामले में किसी तरह का रिस्‍क लेना पसंद नहीं करते हैं. वो ऐसी स्‍कीम में इन्‍वेस्‍ट करना पसंद करते हैं, जहां से उन्‍हें गारंटीड रिटर्न मिल सके.

ऐसे बुजुर्गों के लिए पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) में ऐसी स्‍कीम चलाई जाती है, जिसमें उन्‍हें अच्‍छा खासा इंटरेस्‍ट दिया जाता है. स्‍कीम का नाम है वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme). इस स्‍कीम के जरिए अगर बुजुर्ग चाहें तो सिर्फ ब्‍याज से ₹12,30,000 रुपए की कमाई कर सकते हैं.

Katrina-Vicky: जानिए क्या है माजरा……..”कटरीना कैफ” के पति “विक्की कौशल” पर लगा ‘बहरूपिया’ होने का इल्जाम……

जानिए कितना मिल रहा है ब्‍याज

पोस्‍ट ऑफिस की वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजना एक डिपॉजिट स्‍कीम है. इसमें 5 साल के लिए एक निश्चित रकम डिपॉजिट की जाती है. वरिष्‍ठ नागरिक इस स्‍कीम में अधिकतम 30,00,000 रुपए तक निवेश कर सकते हैं, वहीं न्‍यूनतम निवेश की सीमा 1000 रुपए है. मौजूदा समय में SCSS पर 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है.

ऐसे मिलेगा ₹12,30,000 का ब्‍याज

जैसा कि हमने आपको बताया कि इस स्‍कीम में अधिकतम 30,00,000 रुपए तक जमा कर सकते हैं. अगर आप इतनी रकम को इस स्‍कीम में निवेश करते हैं तो 5 सालों में 8.2% के हिसाब से आपको 12,30,000 रुपए का ब्‍याज मिलेगा. हर तिमाही पर ₹61,500 ब्‍याज के तौर पर क्रेडिट होंगे. इस तरह 5 साल बाद आपको कुल ₹42,30,000 मैच्‍योरिटी अमाउंट के तौर पर मिलेंगे.

वहीं अगर आप इस स्‍कीम में 15 लाख रुपए 5 साल के लिए जमा करते हैं तो मौजूदा ब्‍याज दर 8.2 फीसदी के हिसाब से आपको 5 सालों में ₹6,15,000 सिर्फ ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. तिमाही आधार पर ब्‍याज की गणना करें तो हर तीन महीने में ₹30,750 ब्‍याज मिलेगा. इस तरह 15,00,000 और ब्‍याज की रकम 6,15,000 को जोड़कर कुल 21,15,000 रुपए मैच्‍योरिटी अमाउंट के तौर पर मिलेंगे.

कौन कर सकता है निवेश

कोई भी व्‍यक्ति जिसकी उम्र 60 साल या इससे ज्‍यादा है, वो निवेश कर सकता है. वहीं वीआरएस लेने वाले सिविल सेक्‍टर के सरकारी कर्मचारियों और डिफेंस से रिटायर होने वाले लोगों को कुछ शर्तों के साथ उम्र सीमा में छूट दी जाती है. 5 साल बाद स्‍कीम मैच्‍योर हो जाती है. अगर आप इस स्‍कीम का फायदा 5 साल बाद भी जारी रखना चाहते हैं, तो जमा राशि मैच्‍योर होने के बाद खाते की अवधि तीन साल के लिए बढ़ा सकते हैं. इसे मैच्‍योरिटी के 1 साल के भीतर बढ़ाया जा सकता है. एक्‍सटेंडेट खाते पर मैच्‍योरिटी की तारीख पर लागू दर पर ब्याज मिलता है. SCSS में सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर