आईपीएल के 18वें सीजन का दूसरा डबल हेडर आज खेला जाएगा. दिन के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. यह मैच दोपहर 3:30 बजे से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. वहीं, दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी. राजस्थान की नजर सीजन की पहली जीत पर रहने वाली है. दूसरी ओर सीएसके की टीम जीत की पटरी पर वापसी करना चाहेगी. लेकिन इस मुकाबले से पहले एमएस धोनी का एक आंकड़ा काफी वायरल हो रहा है.
Health Tips: ऐसे करें सेवन……’हाई बीपी को कंट्रोल करने के लिए डाइट में शामिल करें ये 2 बीज…..
MS Dhoni का चला बल्ला तो हार जाएगी CSK?
एमएस धोनी की गिनती दुनिया के सबसे बेस्ट फिनिशर में की जाती है. उन्होंने अपने दम पर भारत के लिए कई मुकाबले खत्म किए हैं. वह रन चेज के दौरान कई मैच जीता चुके हैं. आईपीएल में भी उन्होंने कई बार ये कमाल किया है. लेकिन पिछले कुछ सीजन में इसका उल्टा देखने को मिल रहा है. दरअसल, आईपीएल 2023 से धोनी ने रन चेज करते हुए 8 पारियां खेली हैं, लेकिन जब-जब उनका बल्ला चला है तब-तब चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा है.
धोनी ने जिन 8 रन चेज में बल्लेबाजी की है, इसमें से उनकी टीम को 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान धोनी ने 73 गेंदों पर कुल 150 रन बनाए हैं. जिसमें 12 चौके और 12 छक्के शामिल हैं. वहीं, जिन 3 मैचों में उनकी टीम को जीत मिली है, उसमें धोनी का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला है. इन 3 मैचों में उन्होंने 9 गेंदों पर सिर्फ 3 रन ही बनाए हैं. यानी इन 8 मैचों में जब-जब धोनी ने रन बनाए हैं, तब-तब उनकी टीम को हार मिली है.
पिछले मैच में खेली विस्फोटक पारी
धोनी ने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एक विस्फोटक पारी खेली थी. इस मैच में उन्हें टारगेट का पीछा करते हुए 16 गेंदों में 187.50 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 30 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे थे. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में भी 50 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.
