Explore

Search

October 16, 2025 8:47 pm

देखें उनकी आर्डर बुक: ड्रोन कंपनियों में करना चाहते हैं निवेश, जानें टॉप-3 में कौन……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Drone Stocks: भारत की ड्रोन इंडस्ट्री इन दिनों जबरदस्त रफ्तार से आगे बढ़ रही है. जहां एक ओर सीमा पर भू राजनीतिक टेंशन से ड्रोन की डिफेंस सेक्टर में डिमांड बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर इसके कमर्शियल यूज में भी तेजी आई है. Kotak Securities की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय ड्रोन इंडस्ट्री का बाजार वर्ष 2024 में 654 मिलियन डॉलर आंका गया है और यह 2029 तक 1.43 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. यह इस बात का संकेत है कि आने वाले सालों में यह सेक्टर के लिए एक मौका बन सकता है.

Sonia Gandhi Health Update: जानें लेटेस्‍ट अपडेट……’अब कैसी है सोनिया गांधी की तबीयत!

Hindustan Aeronautics Ltd (HAL)
  • HAL एक पब्लिक सेक्टर की एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी है, जो ड्रोन डिजाइन, एयरफ्रेम और इंजन जैसी टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता रखती है. मार्च 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 1,840 अरब रुपये रही, जो वर्ष की शुरुआत में 941.2 अरब रुयये थी. यानी एक साल में दोगुना इजाफा.
  • इसके शेयरों का भाव 5,047 रुपये है.
Bharat Electronics Limited (BEL)

BEL भारतीय सेना के लिए एडवांस इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स बनाती है और ड्रोन से जुड़ी टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रही है. 1 अप्रैल 2025 तक इसका ऑर्डर बुक 716.5 अरब रुपये था, और मई 2025 के बाद इसमें 5.37 अरब रुपये के अतिरिक्त डिफेंस ऑर्डर भी जुड़े है

18 जून को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 401.75 रुपये था.

Solar Industries India

यह कंपनी नागस्त्र-1 नामक स्वदेशी ड्रोन भारतीय सेना को सप्लाई कर चुकी है. FY25 के अंत तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 170 अरब रुपये रही, जिसमें डिफेंस सेक्टर की हिस्सेदारी प्रमुख है. ड्रोन मैन्यूफैक्चरिंग इसके लिए आने वाले भविष्य में बड़ा बिजनेस सेगमेंट बन सकता है.

इसके शेयरों का भाव 17,155 रुपये है.

Bharat Forge

भारत फोर्ज ने देश का पहला स्वदेशी UAV इंजन डेवलप किया है और यह लंबी दूरी के लोइटरिंग ड्रोन, स्वार्म ड्रोन और नेटवर्क ड्रोन जैसे मॉडर्न ड्रोन पर काम कर रही है. मार्च 2025 तक इसका डिफेंस ऑर्डर बुक 94.2 अरब रहा रुपये है.

भारत फोर्ज के शेयरों का भाव 1,300 रुपये है.

नोट-ऊपर लिखे गए शेयरों का भाव 18 जून को बाजार खुलने से पहले लिया गया है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर