Explore

Search

December 7, 2025 1:10 am

यहाँ देखें लिस्ट……….’वरिष्ठ नागरिकों को FD पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, ये 4 बैंक दें रहे 9% से ज्यादा ब्याज……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Bank FD Rates: निवेश के लिए दीवाली बेहतर अवसर होता है। लोग इस दिन अलग-अलग माध्यम से सेविंग की शुरुआत करते हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट भी लोकप्रिय निवेश विकल्प में से एक है। यह निवेशक की मदद पैसों को सुरक्षित रखने और समय-समय पर ब्याज प्राप्त करने में करता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह इनवेस्टमेंट का अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

ज्यादातर बैंक वरिष्ठ नागरिकों को एक्स्ट्रा ब्याज ऑफर करते हैं। 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को सलाना 0.50% से लेकर 0.75% एक्स्ट्रा ब्याज देते हैं।  कई बैंक ऐसे हैं जो वर्तमान में सीनियर सिटीजंस को 9% से अधिक ब्याज ऑफर कर रहे हैं। हालांकि दरें टेन्योर और बैंक के चुनाव पर निर्भर करती है। आइए जानें कौन-सा सबसे ज्यादा इन्टरेस्ट प्रदान कर रहे हैं-

Remo D Souza: 12 करोड़ का घोटाला करने का आरोप…….’धोखाधड़ी मामले में पत्नी लिजेल के साथ बुरे फंसे रेमो डिसूजा…..

इन बैंक दे रहें हैं 9% से ज्यादा रिटर्न 
  • नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को आकर्षक ब्याज दे रहा है। 546 से 1111 दिन के टेन्योर पर 9.50% रिटर्न ऑफर कर रहा है। इसमें 5 करोड़ रुपये से कम का निवेश कर सकते हैं।
  • सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक भी शानदार रिटर्न दे रहे हैं। 2 से 3 साल के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 9.10% ब्याज मिल रहा है।
  • यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 1001 दिन के टेन्योर पर वरिष्ठ नागरिकों को 9.50% ब्याज दे रहा है। 701 दिन के टेन्योर पट 9.25% ब्याज मिल रहा है।
  • इस लिस्ट में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक भी शामिल है। 1500 दिन के टेन्योर पर वरिष्ठ नागरिकों को 9.25% और 1001 दिन के टेन्योर पे 9.1% रिटर्न मिल रहा है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी के फायदे

वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर स्पेशल ब्याज मिलता है, जिसके कारण मुनाफा भी अधिक होता है। एक बार पैसों को जमा करने के बाद दोबारा निवेश की जरूरत नहीं पड़ती है। पैसे स्थिर गति से बढ़ते रहते हैं। कमाए हुए ब्याज को रेगुलर इनकम में बदला जा सकता है। टैक्स सेवर स्कीम पर टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है। रिटायरमेंट के बाद यह रेगुलर इनकम का बेहतरीन सोर्स भी बन सकता है।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर