Explore

Search

December 22, 2025 8:51 pm

यहां देखें पूरी लिस्ट……’ये 6 बैंक लॉन्ग टर्म की FD पर देते हैं बंपर ब्याज……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

FD interest rates: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खोलने की सोच रहे हैं तो पहले अलग-अलग बैंकों के ब्याज दरों की तुलना करना जरूरी है. लंबे समय तक पैसा जमा रखने पर ज्यादा ब्याज मिलता है, क्योंकि इसमें चक्रवृद्धि ब्याज का फायदा होता है. ऐसे में आइए पांच साल की FD पर मिलने वाली ब्याज दरों की तुलना करते हैं.

HDFC बैंक

यह सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक सामान्य लोगों को 6.65% और सीनियर सिटीजन्स को 7.15% ब्याज देता है.

ICICI Bank

यह बैंक सामान्य लोगों को 6.75% और सीनियर सिटीजन्स को 7.25% ब्याज देता है. इसमें सीनियर्स को 0.50% अतिरिक्त मिलता है.

Skin Care: चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाते समय ना करें ये छोटी-छोटी गलतिया……..

कोटक महिंद्रा बैंक

यह बैंक सामान्य लोगों को 6.2% और सीनियर सिटीजन्स को 6.7% ब्याज देता है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)

यह सबसे बड़ा सरकारी बैंक सामान्य लोगों को 6.3% और सीनियर सिटीजन्स को 7.3% ब्याज देता है. सीनियर्स को SBI We-Care स्कीम के तहत 0.50% अतिरिक्त मिलता है.

बैंक ऑफ बड़ौदा

यह सरकारी बैंक सामान्य लोगों को 6.55% और सीनियर सिटीजन्स को 7.15% ब्याज देता है.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

यह सरकारी बैंक सामान्य लोगों को 6.5% और सीनियर सिटीजन्स को 7% ब्याज देता है.

बैंक सामान्य (%) सीनियर (%)
HDFC बैंक 6.65 7.15
ICICI बैंक 6.75 7.25
कोटक महिंद्रा बैंक 6.2 6.7
SBI 6.30 7.30
बैंक ऑफ बड़ौदा 6.55 7.15
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 6.5 7

FD से मिलने वाला ब्याज कर (टैक्स) के दायरे में आता है. यानी, आपको ब्याज पर टैक्स देना पड़ सकता है. अगर आप ज्यादा टैक्स स्लैब में आते हैं तो FD में बहुत ज्यादा पैसा लगाने से पहले सोच लें. FD चुनते समय ब्याज दर के साथ-साथ बैंक की विश्वसनीयता और अपनी जरूरतों को भी देखें. सीनियर सिटीजन्स को ज्यादातर बैंकों में 0.50% अतिरिक्त ब्याज मिलता है. यह उनके लिए फायदेमंद है. सही बैंक चुनकर आप अपने निवेश को सुरक्षित और लाभकारी बना सकते हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर