देश के बैंकों में किस दिन कामकाज होगा और कब बैंक बंद रहेंगे. इसको लेकर सारी जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से दी जाती है. वैसे हर रविवार और महीने के दूसरे शनिवार व चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहता है. लेकिन इस बार 19 जुलाई 2025 को तीसरे शनिवार को भी देश के कई इलाकों में बैंक बंद हैं. बैंक जानें से पहले छुट्टी की लिस्ट जरूर चेक कर लें.
नहीं बढ़ेगा वजन: वेट लॉस कर रहे हैं तो; ये हेल्दी फैट वाली चीजें खाएं……
19 जुलाई 2025 को तीसरा शनिवार है, इसलिए भारत में ज्यादातर बैंक खुले रहेंगे. लेकिन त्रिपुरा में केर पूजा त्योहार की वजह से अगरतला और पूरे राज्य में बैंक बंद रहेंगे. यह त्योहार स्थानीय देवता केर को समर्पित है, जो मुसीबतों से बचाते हैं. इसी के चलते यहां पर बैंकों में आज कामकाज नहीं होगा.
आगे की छुट्टियां
19 जुलाई- त्रिपुरा में मनाए जाने वाले केर पूजा त्योहार के लिए अगरतला में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा सभी राज्यों में तीसरे शनिवार होने के कारण बैंक बंद नहीं रहेंगे.
26 जुलाई 2025- चौथा शनिवार होने की वजह से पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे. 27 जुलाई 2025- रविवार की वजह से पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे. 28 जुलाई 2025- गंगटोक (सिक्किम) में द्रुक्पा त्से-जी त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे. यह बौद्ध त्योहार भगवान बुद्ध के पहले उपदेश की याद में मनाया जाता है.
बैंक बंद रहने पर भी ये काम होंगे
भले ही बैंकों में आज छुट्टी रहेगी. लेकिन ऑनलाइन पेमेंट और नेट बैंकिंग की सुविधा आपको मिलती रहेगी. मोबाइल और नेट बैंकिंग से आप आसानी से बैलेंस चेक, पैसा ट्रांसफर और बिल पेमेंट कर सकते हैं. साथ ही, एटीएम के जरिए 24×7 कैश जमा और निकासी की सुविधा उपलब्ध है. यह सब कुछ तुरंत, सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से किया जा सकता है, जिससे आपका समय और मेहनत दोनों बचते हैं.
