Explore

Search

October 15, 2025 9:45 am

देख लोग बोले- तीसरी शादी होने वाली है क्या? “सैफ अली खान” ने बदल दी “करीना कपूर” से जुड़ी ये खास चीज….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सैफ अली खान की लेटेस्ट तस्वीरों ने सभी को परेशान कर दिया है। दरअसल, सैफ ने बहुत साल पहले अपने हाथ पर अपनी पत्नी करीना कपूर खान का नाम गुदवाया था। हालांकि, जब मंगलवार के दिन उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तब पपराजी की नजर उनके बदले हुए टैटू पर पड़ी। वे सैफ का नया टैटू देख हैरान रह गए। पपराजी के साथ-साथ करीना के फैंस भी परेशान हो गए हैं। यहां देखिए सैफ का नया टैटू।

क्या बोल रही है जनता?

सैफ का टैटू देखने के बाद एक ने लिखा, ‘भाई तीसरी शादी करने वाले हैं क्या?’ दूसरे ने लिखा, ‘इन दोनों के बीच कुछ हुआ है क्या?’ तीसरे ने लिखा, ‘सब ठीक है न?’ चौथे ने लिखा, ‘सैफ और करीना तलाक लेने वाले हैं क्या?’ पांचवें ने लिखा, ‘भगवान करे इनके बीच सब ठीक हो जाए।’

UP News: “जोखिम भारी खबर; यूपी में 12 साल के बच्चे का अपहरण करने वाले बदमाश दबोचे गए, गोलियों से छलनी हो गए “8 किडनैपर्स के पैर”….

सूत्रों ने कहा…

न ही सैफ ने अपने इस बदले हुए टैटू पर कुछ कहा है और न ही करीना ने इस पर रिएक्ट किया है। हालांकि, बॉलीवुड लाइफ का कहना है कि सैफ ने ये अपनी आने वाली फिल्म के लिए किया है। सूत्र के मुताबिक, सैफ अली खान अभी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और उन्होंने इसी फिल्म के लिए ये स्पेशल टैटू बनवाया है। ये टेम्परेरी टैटू है। शूटिंग के खत्म होने के बाद ये वाला टैटू हट जाएगा और वापस करीना के नाम वाला टैटू दिखाई देने लगेगा। सूत्र ने ये भी कहा कि करीना और सैफ के बीच सब कुछ ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है।

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर