auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com
Vavada
Chicken Road
카지노 사이트 추천
betify

Explore

Search

August 25, 2025 5:37 am

Bank Jobs 2025: देखें डिटेल……’बैंक ऑफ बड़ौदा में सीधे मैनेजर बनने का मौका, फटाफट करें अप्लाई……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Bank of Baroda Vacancy 2025: अगर आप सरकारी बैंक में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और इसके लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा में सीधे मैनेजर बनने का मौका है. इस सरकारी बैंक ने मैनेजर के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. योग्य और इच्छुक कैंडिडेट बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in के माध्यम से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी डेट 19 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर के कुल 445 पद भरे जाएंगे.

प्रदेश के सबसे बड़े बच्चों के अस्पताल में लगी आग,कर्मचारियों की सूझबूझ से बची कई जाने

वैकेंसी डिटेल्स
  • कॉर्पोरेट एवं संस्थागत क्रेडिट डिपार्टमेंट: 94 पद
  • रिस्क मैनेजमेंट डिपार्टमेंट: 12 पद
  • सिक्योरिटी डिपार्टमेंट: 10 पद
  • MSME बैंकिंग डिपार्टमेंट: 6 पद
  • फाइनेंस डिपार्टमेंट: 3 पद
  • डिजिटल डिपार्टमेंट: 20 पद
  • MSME डिपार्टमेंट: 300 पद
पात्रता मानदंड क्या हैं?

शैक्षणिक योग्यता: अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई हैं. जैसे, सिक्योरिटी मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार को सेना/नौसेना/वायु सेना में कम से कम 5 साल की कमीशन प्राप्त सेवा वाला अधिकारी होना चाहिए या उम्मीदवार पुलिस अधिकारी होना चाहिए, जो पुलिस उपाधीक्षक के पद से नीचे का न हो और पुलिस बल में कैटेगरी-I गैजेटेड ऑफिसर के रूप में कम से कम 5 साल की सेवा हो. अन्य पदों के लिए कैंडिडेट्स डिटेल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

उम्र सीमा: अलग-अलग पदों के लिए उम्र सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है. जैसे, MSME क्रेडिट रिस्क मैनेजमेंट में सीनियर मैनेजर पद के लिए कैंडिडेट्स की उम्र सीमा 27 से 40 साल के बीच मांगी गई है, जबकि सिक्योरिटी मैनेजर के लिए उम्र सीमा 23 से 35 साल तक निर्धारित की गई है.

आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन, पूर्व सैनिक (भूतपूर्व सैनिक) और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है. ऑनलाइन परीक्षा आयोजित हो या न हो और इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट्स चयनित हों या न हों, उन्हें गैर-वापसी योग्य आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

चयन प्रक्रिया क्या है?

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू और/या किसी अन्य चयन पद्धति के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू/चयन प्रक्रिया में पासिंग मार्क्स बैंक द्वारा तय किए जाएंगे.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login