करणी नगर में 7 वर्षीय सुनीता वर्मा जो दूसरी कक्षा में पढ़ती थी, स्कूल बस से उतरते समय चालक की लापरवाही के कारण बस के टायर के नीचे आ गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।
थाना प्रभारी उदयसिंह यादव ने बताया कि मृतका रोज की तरह स्कूल से लौट रही थी। जैसे ही वह बस से उतरकर घर की ओर बढ़ी चालक ने बस आगे बढ़ा दी। उसका बड़ा भाई पहले निकल गया था। पुलिस ने बस जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
जिम्मेदारों ने कहा… चल रही जांच
ग्रामीणों ने स्कूल प्रशासन और चालक की लापरवाही पर आक्रोश जताया। उनका कहना है कि सरकार ने दीपावली पर्व को लेकर स्कूलों का अवकाश घोषित किया था बावजूद इसके स्कूल संचालन किया गया।
एसीपी चौमूं ऊषा यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शव का पोस्टमार्टम बुधवार को कराया जाएगा। श्रीसाईं नाथ एकेडमी स्कूल संचालक सुरेश गुप्ता ने हादसे पर कहा कि अभी रुको, बाद में बात करेंगे, जबकि सीबीईओ गिर्राज पारीक ने बताया कि जांच करवाई की जा रही है और स्कूल खोरा बीसल में संचालित है।
मां बेसुध, पिता रोया फूट-फूटकर
हादसे की सूचना मिलते ही घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर मृत पड़ी बेटी को देखकर मां पूनम देवी बेसुध हो गई। वह बेटी को पुकारते हुए बार-बार बेहोश हो रही थी। पिता राजेन्द्र वर्मा मजदूरी करते हैं और बच्चों के साथ किराए के मकान में रहते हैं। हादसे के समय वह मुरलीपुरा स्कीम में आरसीसी का काम कर रहे थे। घटना की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो बेटी से लिपटकर रोने लगे। पिता ने हरमाड़ा थाने में मामला दर्ज कराया है।