बैंक FDs देश में सेविंग्स का एक काफी पॉपुलर इन्स्ट्रूमेंट्स है. सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों ने हाल ही में जमा यानी FDs पर भी ब्याज दरों में इजाफा किया है. बैंकों की FDs में जमा पैसे पर रिस्क काफी कम रहता है और फिक्स्ड इनकम होती है. सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बड़े कॉमर्शियल बैंक SBI, HDFC Bank और ICICI Bank की 7 दिन से लेकर 10 साल तक FDs पर 3 फीसदी से लेकर 7.35% तक सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है. अब अगर आप इन बैंकों की FDs में अपना निवेश डबल करना चाहते हैं, जो आइए जानते हैं SBI, HDFC बैंक और ICICI बैंक में सबसे जल्दी कहां पैसा डबल होगा.
Business Idea: रोजाना करें ताबड़तोड़ कमाई………’घर के एक कोने में लगाएं यह मशीन……
SBI
SBI 10 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर रेगुलर कस्टमर को 6.50 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. FD Calculator के मुताबिक, अगर आप 10 लाख रुपये की FD करते हैं, तो 10 साल में आपको 19,05,559 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्याज से इनकम 9,05,559 रुपये है. यानी, आपका कुल कॉपर्स दोगुने से कम रहेगा. ब्याज दरें 3 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर 15 जून 2024 से लागू हैं.
HDFC bank
HDFC bank 10 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर रेगुलर कस्टमर को 7 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. FD Calculator के मुताबिक, अगर आप 10 लाख रुपये की FD करते हैं, तो 10 साल में आपको 20,01,597 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्याज से इनकम 10,01,597 रुपये है. यानी, आपका कुल कॉपर्स दोगुने से ज्यादा हो गया. ब्याज दरें 3 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर 24 जुलाई 2024 से लागू हैं.
ICICI bank
ICICI bank 10 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर रेगुलर कस्टमर को 6.90 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. FD Calculator के मुताबिक, अगर आप 10 लाख रुपये की FD करते हैं, तो 10 साल में आपको 19,82,020 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्याज से इनकम 9,82,020 रुपये है. यानी, आपका कुल कॉपर्स दोगुने से कम रहा. ब्याज दरें 3 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर 26 अगस्त 2024 से लागू हैं.