Explore

Search

December 23, 2024 8:18 am

लेटेस्ट न्यूज़

SBI EMI Alert: बढ़ गया ईएमआई का बोझ……..’क्या आपने भी ले रखा है एसबीआई से पर्सनल या ऑटो लोन!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

यह खबर उन लोगों के लिए जिन्होंने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से पर्सनल या ऑटो लोन ले रखा है। एसबीआई ने 15 जुलाई से मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (एमसीएलआर) में 5 से 10 आधार अंक (बीपीएस) की वृद्धि की है। लेंडिंग रेट का मतलब अब एसबीआई अपने ग्राहकों को इस दर के नीचे किसी भी प्रकार का कोई लोन नहीं देगा।

बता दें, करीब एक महीने पहले यानी जून के मध्य में भी एसबीआई ने एमसीएलआर में 10 आधार अंकों की वृद्धि की थी। इस वृद्धि का असर ईएमआई पर पड़ेगा।

Anant-Radhika Aashirwad Ceremony: “ऐश्वर्या राय” और “रणवीर” बाबा संग दिखी किम कार्दशियन…….’

SBI MCLR Hikes: जानिए किस अवधि के लिए लोन पर अब कितना ब्याज
  • ओवरनाइट लोन पर एमसीएलआर 5 बीपीएस बढ़कर 8.10% हुआ।
  • 1 महीने के लोन पर एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.35% हुआ।
  • 3 महीने के लोन पर एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.40% हुआ।
  • 6 महीने के लोन पर एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.75% हुआ।
  • 1 साल के लोन पर एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.85% हुआ।
  • 2 साल के लोन पर एमसीएलआर 10 बीपीएस बढ़कर 8.95% हुआ।
  • 3 साल के लोन पर एमसीएलआर 5 बीपीएस बढ़कर 9.00% हुआ।
क्या होता है MCLR

पर्सनल या ऑटो जैसे लोन एमसीएलआर से जुड़े होते हैं। एमसीएलआर बढ़ने के बाद इन लोन की ईएमआई बढ़ गई है। वहीं, होम लोन रेपो रेट से जुड़े होते हैं। अच्छी बात यह है कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आरबीआई ने फरवरी 2023 से रेपो रेट को 6.5 फीसदी बनाए रखा है।

आरबीआई मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने लंबे समय से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। जून के पहले हफ्ते में हुई समीक्षा बैठक में आठवां मौका था, जब रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

भारी पड़ा जुलाई का महीना… 6 बैंकों ने ब्याज दरों में किया बदलाव
ऋण अवधि SBI BoB Canara HDFC PNB Yes
ओवरनाइट 8.10% 8.15% 8.20% 8.95% 8.25% 9.10%
1 माह 8.35% 8.35% 8.30% 9.10% 8.30% 9.45%
3 माह 8.40% 8.45% 8.40% 9.20% 8.50% 10.10%
6 माह 8.75% 8.70% 8.75% 9.35% 8.85% 10.35%
1 साल 8.85% 8.90% 8.95% 9.40% 9.15% 10.50%
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर