मेरठ: उत्तर प्रदेश के चर्चित ‘सौरभ हत्याकांड’ में आरोपी पत्नी मुस्कान प्रेग्नेंट थी और उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे बीते दिनों मेरठ के LLRM मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जेल में रहने के दौरान उसकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी, जिसके बाद सुरक्षा के बीच उसे गायनिक वार्ड में एडमिट किया गया. अब सोमवार को मुस्कान ने नॉर्मल डिलीवरी के जरिए एक बेटी को जन्म दिया है. यह घटना ऐसे समय में हुई जब उसी दिन मृतक सौरभ का जन्मदिन भी था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर भी चर्चाएं तेज हो गईं.
आरोपी मुस्कान, जिसे मामले में सोशल मीडिया पर ‘ब्लू ड्रम क्वीन’ के नाम से भी चर्चा मिली थी, बताया जा रहा है कि उसने जेल अधिकारियों से कई बार अपनी खराब तबीयत की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. डॉक्टरों के अनुसार, डिलीवरी पूरी तरह सुरक्षित रही और बच्ची स्वस्थ है. प्रसूति कक्ष में मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि शाम 6:50 बजे मुस्कान को सामान्य प्रसव कराया गया और उसे फिलहाल मेडिकल निगरानी में रखा गया है.
परिवार ने DNA टेस्ट की मांग की
वहीं दावा किया जा रहा है कि मुस्कान को एक बेटे की चाहत थी. वह अक्सर कहती थी कि उसे श्रीकृष्ण जैसा बच्चा चाहिए, लेकिन किस्मत ने उसकी यह इच्छा पूरी नहीं होने दी. इस मामले के सोशल एंगल और भावनात्मक पक्ष को लेकर भी चर्चा तेज है.
उधर, मृतक सौरभ के परिवार ने नवजात बच्ची के ‘डीएनए टेस्ट’ की मांग की है. सौरभ के भाई का कहना है कि अगर डीएनए रिपोर्ट यह पुष्टि करती है कि बच्ची हमारे परिवार की है तो हम उसे अपनाएंगे और उसका पालन-पोषण करेंगे. परिवार का कहना है कि सच जानना जरूरी है, क्योंकि यह मामला संवेदनशील भी है और कानूनी रूप से महत्वपूर्ण भी है.
कड़ी निगरानी में मुस्कान, परिवार को DNA टेस्ट का इंतजार
मुस्कान के मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने के बाद से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. वार्ड के बाहर पुलिस के जवान तैनात हैं और किसी बाहरी व्यक्ति को मिलने की अनुमति नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी और मां-बच्ची को चिकित्सा देख-रेख में रखा जाएगा.
सौरभ हत्याकांड अभी भी जांच के अधीन है और मुस्कान न्यायिक हिरासत में है. मगर इसी बीच बेटी के जन्म ने मामले में एक नया मोड़ जोड़ दिया है. अब सबकी निगाहें आने वाली डीएनए रिपोर्ट और कानूनी कार्रवाई पर टिकी हैं, जो आगे इस मामले की दिशा तय करेगी.





