Explore

Search

October 14, 2025 10:45 pm

उपखण्ड स्तर पर सर्व समाज नवयुवक हेल्प टीम को किया सम्मानित

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बांदीकुई । 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर दीन दुखियों एवं गरीब पीड़ित की सेवा के लिए तत्पर रहने वाली टीम सर्व समाज नवयुवक हेल्प टीम के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में गरीब पीड़ित परिवारों की सहायता करने के साथ-साथ जीव जंतुओं की सेवा करना, पर्यावरण संरक्षण के अन्तर्गत पेड़ पौधे लगाना तथा शैक्षणिक क्षेत्र के अन्तर्गत अध्ययन सामग्री प्रदान करना, जर्सी वितरण करना आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए टीम को गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया।

गणधारी राम थानेदार व सुखदेवा मास्टर ने बताया कि इस टीम के द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए गणतंत्र दिवस समारोह 2024 के अवसर पर भागचंद टांकडा विधायक बांदीकुई तथा उपखंड अधिकारी(एसडीएम ) बांदीकुई के द्वारा उपखंड स्तर पर सर्व समाज नवयुवक हेल्प टीम को सम्मानित किया गया। साथ ही टीम व टीम के सभी सम्मानित सदस्यों के द्वारा किए जाने वाले नेक कार्यों की सराहना की गई।

इस अवसर पर सुखदेवा मास्टर करनावर, मुकेश तलाई करनावर व मुंशी टी स्टॉल गुढ़ा कटला आदि टीम के सदस्य उपस्थित रहे। मिट्ठन खोड़ा चंदुपूरा और नरसी मीना रेलवे जगसोली ने बताया कि इससे टीम के सदस्यों का मनोबल बढ़ेगा और हम सब मिलकर ओर अच्छा कार्य करने का प्रयास करेंगे।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर