Explore

Search

December 21, 2024 9:28 pm

लेटेस्ट न्यूज़

संत प्रकाश दास महाराज ने श्री कृष्ण गोशाला अजीतगढ़ का किया भ्रमण….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

प्रबंधन को अनेक व्यवस्थाओं को लेकर दिए दिशा निर्देश
— व्यवस्थाओं को देखकर जताई खुशी, प्रबंधन ने भजन संध्या हेतु सौंपा आग्रह पत्र

स्थानीय श्री कृष्ण गोशाला में मंगलवार को गौ धाम निवाई संत व राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश दास महाराज ने भ्रमण किया। इस दौरान गोशाला में गौसेवा कार्यों को देखकर सराहना की तथा अनेक व्यवस्थाओं में सुधार के दिशा निर्देश भी दिए। गोशाला प्रबंधन ने महाराज का सम्मान करके गौ सेवा कार्य कमें सहयोग हेतु भजन संध्या का आग्रह पत्र सौंपा। जानकारी मुताबिक गौ धाम निवाई संत प्रकाश दास महाराज मंगलवार सुबह श्री कृष्ण गोशाला अजीतगढ पहुंचे। इस दौरान प्रबंधन कार्यकारिणी ने अध्यक्ष चैतन्य मीणा के नेतृत्व में गोशाला का भ्रमण करवाते हुए गौ आवास में हाल ही लगाई जा रही इंटरलॉकिंग कार्य, गौ आवासों में गौवंश के अलग अलग रखने, चारा गोदाम, बीमार गौवंश के लिए उपलब्ध प्राथमिक दवा पेटिका, बीमार गौवंश को खड़े करने की मशीन, हरा चारा कटाई मशीन, गौ सवामनी हेतु पक्की भट्टी, गौवंश के हरे चारे की उपलब्धता समेत कृषि भूमि का अवलोकन करवाया गया। इस मौके पर महाराज ने कहा कि अजीतगढ शहर में आजादी से पूर्व स्थापित गोशाला और उसमें वर्तमान में हो रही गौसेवा कार्य काफी सराहनीय है, प्रबंधन कार्यकारिणी में हरेक आयुवर्ग के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल होकर अच्छा कार्य कर रहे है।

उन्होंने गोशाला परिसर को पॉलीथिनमुक्त बनाए जाए का संदेश दिया। इसे बाद गौ पूजन करके गौवंश को हरा चारा खिलाया तथा गोशाला परिसर स्थित शिवालय में पूजन करके राष्ट्र की खुशहाली के लिए गौ माता की सेवा का संकल्प हरेक व्यक्ति को करने की बात कही। इस दौरान गोशाला कार्यकारिणी ने हाल ही किए जा रहे कार्यों, गौसेवा की जानकारी देकर आगामी कार्य योजना के बारे में बताया। गोशाला प्रबंधन ने महाराज को माल्यार्पण, गोशाला चित्र भेंट करके सम्मानित किया। इस मौके पर गोशाला कोषाध्यक्ष मोहन लाल पारीक, सचिव मूलशंकर शर्मा, व्यवस्थापक महेश दीवान, सह व्यवस्थापक जगदीश प्रसाद स्वामी, कार्यकारिणी सदस्य भरत शर्मा, नीलकमल शिखवाल, गोपाल लाल मीणा, पवन कुमावत, गौ भक्त मोनू सेन, गजानंद शर्मा, दिनेश सैनी समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। गोशाला प्रबंधन ने सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों के तहत महाराज से भजन संध्या करने का आग्रह पत्र सौंपा। इस पर महाराज ने आगामी दिनों में गोशाला में भजन सरिता का कार्यक्रम करके गौ सेवा, राष्ट्र भक्ति का संदेश देने का आश्वासन दिया।


फोटो
1.अजीतगढ. स्थानीय श्री कृष्ण गोशाला में संत प्रकाश दास महाराज का सम्मान करते प्रबंधन कार्यकारिणी।
2.अजीतगढ.स्थानीय श्री कृष्ण गोशाला में गौवंश को हरा चारा खिलाते संत प्रकाश दास महाराज।
3.अजीतगढ. स्थानीय श्री कृष्ण गोशाला कृषि भूमि के बारे में संत प्रकाश दास महाराज को जानकारी देते प्रबंधन अध्यक्ष।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर