Explore

Search

October 16, 2025 2:05 pm

समस्तीपुर: कहा – ‘बैग की तलाशी दीजिए’ फिर जो हुआ…….’AC कोच में सफर कर रहा था सेना का जवान, अचानक आई GRP

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 20503 राजधानी एक्सप्रेस में शराब पीकर हंगामा कर रहे सेना के एक जवान को जीआरपी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सेना के जवान के बैग से शराब की चार बोतलें भी बरामद हुईं. पूरी कार्रवाई समस्तीपुर जंक्शन पर हुई. इस दौरान सेना के जवान ने जीआरपी के जवानों और दरोगा से हाथापाई करने का भी प्रयास किया.

गिरफ्तार जवान की पहचान देवेन्द्र दत्त के रूप में हुई. वह असम राइफल्स में दीमापुर असाम में कार्यरत है. जवान राजधानी एक्सप्रेस में एसी कोच बी-9 में सफर कर रहा था. कटिहार से ही नशे में धुत्त होकर भारी हंगामा कर रहा था. सेना का जवान यात्रियों से बदतमीजी भी कर रहा था. ट्रेन में ही शराब पी रहा था. यात्रियों ने इसकी सूचना ट्रेन में चल रहे आरपीएफ और टीटी को दी. टीटी ने जवान को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना.

Bigg Boss 18 Contestants: बिग बॉस 18 के घर में नजर आएंगे ये चेहरे…….’खत्म होने वाला है इंतजार…..

टीटी ने समस्तीपुर में कंट्रोल को मेमो देकर घटना की जानकारी दी और मदद मांगी. कंट्रोल से सूचना मिलते ही आरपीएफ-जीआरपी की टीम ने समस्तीपुर स्टेशन पर तैनात हो गई. जैसे ही राजधानी एक्सप्रेस स्टेश्न पर पहुची, जीआरपी ने हंगामा कर रहे जवान को हिरासत में ले लिया. जवान से बैग की तलाशी देने को कहा. जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें शराब की चार बोतलें बरामद हुई. जवान ने आरपीएफ-जीआरपी टीम पर भी रौब झाड़ने की कोशिश की. जीआरपी थानाध्यक्ष वीपी आलोक ने बताया कि जवान को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर