Explore

Search

January 15, 2026 5:46 pm

सलमान-तमन्ना की ‘दिल दिया गल्लां’ पर रोमांस: वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, फैंस बोले – ‘शादी कर लो!’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

सलमान खान का हर अंदाज फेंस के दिल में घर कर जाता है.अपने हर अंदाज से वह फैंस का दिल जीतना भी बखूबी जानते हैं. अब उनकी फोटोज वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं. खासतौर पर उनकी एक वीडियो तमन्ना भाटिया के साथ तो काफी पसंद की जा रही हैं. इसमें दोनों सितारों की जबरदस्त कैमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है.

वायरल हो रही वीडियो में सलमान खान साउथ की टॉप एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ नजर आ रहे हैं. फैंस इस वीडियो पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. देख फैंस हैरान हैं और कमेंट कर रहे हैं कि आप दोनों को साथ में कोई फिल्म जरूर करनी चाहिए.

फैंस को आई कैटरीना की याद

वायरल हो रही इस वीडियो में लोग सलमान और तमन्ना की फ्रेंश जोड़ी को देख हैरान हैं. उनका ये जबरदस्त वीडियो देख कई यूजर्स ने कमेंट कर लिखा कि एक्ट्रेस को देख उन्हें कैटरीना की याद आ गई. वहीं, सलमान खान ने अपने सुपरहिट नंबर ओ ओ जाने जाना, उनका दिल से स्वागत करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, दीदी तेरा देवर दीवाना, कभी तू छलिया लगता है और जीने के हैं चार दिन जैसे गानों पर परफॉर्म कर उन्होंने महफिल ही लूट ली. फैंस ने तो ये तक कह दिया है कि साथ में फिल्म कर लो.

दिल जीत ले गया वीडियो

सलमान खान की इस परफॉर्मेंस को देख फैंस खुशी से फूल नहीं समा रहे हैं. जैकलीन फर्नांडिज, सुनील ग्रोवर और मनीष पॉल जैसे एक्टर्स ने भी स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से रंग जमा दिया. जैकलीन ने अपने पॉपुलर गानों पर डांस करते हुए कई फोटोज और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की हैं. सलमान खान ने भी रिहर्सल का बिहाइंड-द-सीन्स वीडियो को फैंस के साथ साझा किया है.

बता दें कि सलमान खान इन दिनों दोहा टूर में बिजी हैं. सोशल मीडिया पर लगातार उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसके अलावा बात काम की करें तो वह जल्द ही फिल्म बैटल ऑफ गलवान में नजर आएंगे. इसके अलावा वह रियलिटी शो बिग बॉस 19 की शूटिंग में भी काफी बिजी हैं.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर