Explore

Search

October 15, 2025 1:26 am

सलमान खान लेकर आएंगे पॉलिटिकल थीम से जुड़ा नया ट्विस्ट……’Bigg Boss 19 में बनेगी ‘सरकार’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Salman Khan Bigg Boss 19 To Have Political Drama: सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का नया सीजन शुरू होने वाला है और इस बार कलर्स टीवी के रियलिटी शो का अंदाज बिल्कुल नया होगा. हर साल की तरह इस बार भी होस्ट सलमान खान एक बिल्कुल नए ट्विस्ट के साथ दर्शकों के सामने आने वाले हैं. क्योंकि बिग बॉस का थीम इस बार राजनीति पर आधारित होगा. नए सीजन में घर के अंदर रहने वाले लोग अपनी ‘सरकार’ बनाएंगे. बिग बॉस 19 का ये नया नियम शो को और भी ज्यादा दिलचस्प और रोमांचक बना सकता है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शो शुरू होते ही घर के सभी लोगों को दो टीमों में बांटा जाएगा – एक टीम ‘सत्ता पक्ष’ यानी ‘सरकार’ वाली टीम और दूसरी ‘विपक्ष’ यानी विरोधियों की टीम होगी. ये बंटवारा शो के पहले ही दिन सलमान खान खुद सबके सामने करेंगे और इस बंटवारे के चलते घर के अंदर आते ही कंटेस्टेंट्स के बीच एक तरह का तनाव और रणनीति का खेल शुरू हो जाएगा. इस फॉर्मेट का मकसद है कि घरवाले सिर्फ अपनी दोस्ती पर ही नहीं, बल्कि अपनी राजनीतिक समझ और चालाकी पर भी निर्भर रहें.

प्रदेश के सबसे बड़े बच्चों के अस्पताल में लगी आग,कर्मचारियों की सूझबूझ से बची कई जाने

घर में होगी वोटिंग

इस नए खेल में, हर हफ्ते दोनों टीमों को अपने में से एक सदस्य को लीडर बनने के लिए चुनना होगा. फिर वोटिंग होगी और जो भी सदस्य सबसे ज्यादा वोट पाएगा, वही उस हफ्ते का लीडर बनेगा. लीडर के पास बहुत ताकत होगी. उसे सिर्फ अपनी टीम को ही नहीं, बल्कि विपक्ष की टीम को भी काम बांटने का अधिकार मिलेगा. वो घर के कामों के लिए मंत्री भी बना सकता है, जैसे किचन मंत्री या बेडरूम मंत्री. इन मंत्रियों के ऊपर अपने-अपने काम की जिम्मेदारी होगी और वे सीधे लीडर को जवाब देंगे. ये नए नियम घर में खूब बहस और लड़ाई कराएंगे, जिससे दर्शकों को बहुत मजा आएगा.

15 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू होगा शो

‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत कुल 15 कंटेस्टेंट्स के साथ होगी. घर के बेडरूम में सिर्फ 15 लोगों के लिए ही जगह होगी. लेकिन इस बार कोई भी डबल बेड नहीं होगा. इससे साफ है कि हर किसी को अपनी जगह बनाने के लिए लड़ना होगा. बाद में कुछ और लोग भी आएंगे, जिनमें वाइल्ड कार्ड एंट्री और कुछ पुराने कंटेस्टेंट्स भी हो सकते हैं. ये सभी ट्विस्ट और टर्न शो को आखिर तक दिलचस्प बनाए रखेंगे. बिग बॉस का नया सीजन 24 अगस्त से जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर शुरू होगा.

Seema Reporter
Author: Seema Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर