नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल को गोलीबारी हुई थी. सलमान खान फायरिंग केस में तब से ही नए-नए खुलासे किए जा रहे हैं. इस सारे मामले के बाद उनके घर के बाहर सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई थी. अब इस मामले में अरबाज खान के बयान कॉपी भी सामने आई है.
हिन्दी फिल्मों के सुपरस्टार सलमान खान के खिलाफ लॉरेंस बिश्नोई गैंग मिलकर बड़ी साजिश कर रहा है. बीते अगस्त के महीने में इसका पर्दाफाश हुआ था. सलमान के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग के लिए लॉरेंस बिश्नोई की रची पूरी साजिश की मुंबई के बांद्रा स्थित गैलक्सी अपार्टमेंट में 14 अप्रैल 2024 को तड़के ही फायरिंग हुई थी. अब इसी मामले में सलमान खान के भाई अरबाज खान ने अपना बयान दर्ज कराया है, जिसकी कॉफी News18 इंडिया को मिली है.
सलमान-फैमिली को जान से मारने की रची गई थी साजिश
मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा अरबाज खान के दर्ज किए गए बयान में कई अहम खुलासे किए हैं. अरबाज खान ने अपने दर्ज बयान के बताया है कि 14 अप्रैल को लारेंस विश्नोई के शूटरों ने उनके माता -पिता के फ्लैट की तरफ अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिस समय फायरिंग हुई, उस वक्त उनके माता -पिता और भाई सलमान खान घर में मौजूद थे. ये फाइरिंग जान से मारने के इरादे से की गई थी.
शूटिंग से पहले पनवेल फॉर्म हाउस में घुसे थे अज्ञात व्यक्ति
फायरिंग होने की घटना की जानकारी उन्हें मीडिया के जरिए पता चली, क्योंकि वो मुंबई से बाहर थे. अब इसी मामले में अरबाज खान ने अपने बयान दर्ज कराया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इसके पहले उनके पनवेल वाले फार्म हाउस में दो अज्ञात व्यक्तियों ने गलत नाम बताकर अवैध रूप से एंट्री करने की कोशिश की थी. इस मामले में तालुका पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज कराया गया है..
बता दें कि अरबाज खान ने अपने बयान में इस बात का भी खुलासा किया है कि लारेंस विश्नोई गैंग लगातार उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने के लिए लगातार टारगेट कर रहा है. इसके पहले भी लॉरेंस और उसके गैंग के सदस्य समय -समय पर मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए उन्हें और उनके परिवार को धमकी देते रहे हैं.