Explore

Search

October 14, 2025 10:43 pm

सैफ ने की एक्स वाइफ अमृता की तारीफ: ‘टू मच’ में कहा- ‘उनके साथ अच्छे संबंध, कभी नहीं टूटे

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पहले तलाक के बाद अपनी करीना कपूर से निकाह कर शादीशुदा जिंदगी की दूसरी पारी शुरू कर चुके हैं. पहली पत्नी और मशहूर अदाकारा अमृता सिंह संग लव मैरिज और फिर तलाक लेकर वह अलग हुए. हाल ही में उन्होंने अपनी एक्स पत्नी को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि उनके जीवन में अमृता की भूमिका बेहद अहम रही है और आज भी दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं.

सैफ अली खान हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के नए टॉक शो ‘टू मच विद काजल एंड ट्विंकल’ पर पहुंचे. यहां उन्होंने कई बातों को खरा खरा जवाब दिया. उन्होंने वो दौर याद किया जब वह इंडस्ट्री में नए-नए थे और एक्स पत्नी अमृता सिंह उनके लिए फरिश्ता सा बनकर आई थीं. सैफ ने बताया कि कैसे उन्होंने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में नेविगेट करने में मदद की. 

अमृता मेरी जिंदगी में अहम रही: सैफ

सैफ ने कहा, ‘मैंने इस बारे में पहले भी कई बार बात की है. मैं उस वक्त सिर्फ 21 साल का था और चीजें बदलती हैं. हम जानते हैं कि हमारा रिश्ता कामयाब नहीं हो सका, लेकिन दो हमारे दो प्यारे बच्चों हैं. इस अलावा, मैं यह कहना चाहूंगा कि अमृता मेरी जिंदगी में कितनी अहम थीं. उन्होंने मुझे फिल्म इंडस्ट्री को समझने और कई चीजों में मार्गदर्शन किया. उस वक्त उन्होंने जो मदद की, उसका कोई मूल्य नहीं. अफसोस कि चीजें हमारे बीच नहीं चलीं.’
सैफ और अमृता ने साल 1991 में शादी की थी.

 

सैफ ने बताया कब होती है अमृता से बात

इसी बातचीत के दौरान काजोल ने मजाक-मजाक में कहा-‘लेकिन उन्होंने तुम्हें तो अच्छी तरह पाला है.’ उस पर सैफ ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- ‘वो कुछ बहुत महत्वपूर्ण और सीखने वाले साल थे. वो एक शानदार मां हैं.’ सैफ ने आगे कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं. मेरी एक्स पत्नी और मैं अब अच्छे दोस्त हैं और जरूरी मौकों पर बात करते हैं और ये ज्यादातर तब होता है जब मैं अस्पताल में होता हूं.

सैफ और अमृता की प्रेम कहानी

सैफ और अमृता की मुलाकात 1991 में उस वक्त हुई थी, जब सैफ अपनी डेब्यू फिल्म ‘बेखुदी’ की शूटिंग कर रहे थे. यह फिल्म राहुल रवैल द्वारा निर्देशित थी, लेकिन सैफ और निर्देशक के बीच मतभेद के कारण सैफ को फिल्म से हटा दिया गया. हालांकि, इस फिल्म ने उनकी जिंदगी में एक बड़ा मोड़ लाया, क्योंकि यहीं उनकी मुलाकात अमृता सिंह से हुई. उस समय अमृता नामी एक्ट्रेस थीं, जबकि सैफ नए-नए इंडस्ट्री आए थे. दोनों जल्द ही प्यार में पड़ गए और 1991 में शादी कर ली.

शादी और तलाक

सैफ और अमृता की शादी ने उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थीं, क्योंकि अमृता सैफ से उम्र में काफी बड़ी थीं. कपल के दो बच्चे, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, आज बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रहे हैं. हालांकि, सैफ और अमृता की शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी और 2004 में दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद भी दोनों अपने बच्चों के लिए एक-दूसरे के संपर्क में रहे.
Pooja Reporter
Author: Pooja Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर