Sonu Nigam: IIFA का 25वां संस्करण 8-9 मार्च को जयपुर में आयोजित किया गया था. इसमें सोनू निगम को किसी भी कैटेगरी के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया. जिसके बाद अब सिंगर ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी निराशा व्यक्त की. उन्होंने IIFA पर कटाक्ष किया कि उन्हें भूल भुलैया 3 में उनके गाने के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर कैटेगरी में नामांकित नहीं किया गया.
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर में नॉमिनेशन न मिलने पर सोनू निगम ने कही यह बात
सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर IIFA 2025 में बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए इस साल के नॉमिनेशन का स्क्रीनशॉट शेयर किया. तस्वीर के साथ, गायक ने भूल भुलैया 3 से अपना गाना, मेरे ढोलना 3.0 जोड़ा और कैप्शन दिया, “धन्यवाद, IIFA… आखिरकार, आप राजस्थान की नौकरशाही के प्रति जवाबदेह थे.” श्रेया घोषाल ने उसी गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ फीमेल प्लेबैक सिंगर का खिताब जीता, जिसके लिए सोनू को याद तक नहीं किया गया. जुबिन नौटियाल ने आर्टिकल 370 से दुआ के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड जीता.
सोनू निगम को फैंस ने किया सपोर्ट
सोनू निगम के सपोर्ट में कई सिंगर आए. अमाल मलिक ने लिखा, “हम जिस दुनिया में रहते हैं, वह ऐसी ही है… मजाक बनाकर रख दिया है.” कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने कमेंट किया, “दादा, ईमानदारी से कहूं तो आप इन पुरस्कारों से ऊपर हैं. हम सभी आपसे प्यार करते हैं.” फैंस ने भी गायक को अपना सपोर्ट दिया. एक कमेंट में लिखा था, “नकली पुरस्कार ऑटोट्यून में जाते हैं. आप पुरस्कारों से ऊपर हैं.” एक अन्य ने लिखा, “आप बेस्ट सिंगर है और हम लोग यह अच्छे से जानते हैं.”
राजस्थान में क्या हुआ था सोनू निगम के साथ
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में जब गायक राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रहे थे, तो राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा समेत कई राजनीतिक हस्तियां कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर चले गए थे. गायक ने तब सोशल मीडिया पर अपनी निराशा व्यक्त की थी.
