Explore

Search

January 28, 2026 8:20 pm

बोले- जाटों को प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने दिया धोखा……’अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले खेला जाति कार्ड…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो चुकी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बीते दिनों चुनाव के तारीखों की घोषणा की और इस दौरान उन्होंने तमाम तरह के सवालों का जवाब दिया। बता दें कि दिल्ली में केवल एक ही चरण में चुनाव होगा। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं चुनाव के परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस बीच आम आदमी पार्टी के मुखिया व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज प्रेस को संबोधित किया। अरविंद केजरीवाल ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने देश के और दिल्ली के साथ बड़ा धोखा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के जाट समाज को दिल्ली के कॉलेजों में रिजर्वेशन नहीं मिलता लेकिन राजस्थान के जाट समाज को दिल्ली के कॉलेजों में रिजर्वेशन मिलता है। चार बार पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री जी ने और अमित शाह ने दिल्ली के जाट समाज को घर बुलाकर उन्हें गारंटी दी कि दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में उन्हें डाला जाएगा।

बेहद फायदेमंद……’फैटी लिवर में इन सब्जियों का जूस है……

अरविंद केजरीवाल का जाति कार्ड

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री झूठ बोलेंगे और अपने वादे को पूरा नहीं करेंगे। चुनाव के समय उन्हें केवल जाटों की याद आती है लेकिन कभी उनका काम नहीं करते हैं। अगर वे ऐसे झूठ बोलेंगे तो देश में कुछ बचेगा ही नहीं। राजस्थान के जाट समाज को आरक्षण मिलता है लेकिन दिल्ली के जाट समाज को आरक्षण नहीं मिलता है। दिल्ली के अंदर दिल्लीवालों को आरक्षण नहीं मिलता है, बाहर वालों को मिलता है। उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर उनको उनके वादे याद दिलाए हैं। उन्होंने कहा कि जाट समाज के साथ 5 और जातियां हैं जिन्हें ओबीसी की लिस्ट में शामिल किया जाए। दिल्ली में केंद्र सरकार की 7 विश्वविद्यालय है। केंद्र सरकार के दिल्ली में कई संस्थान हैं, जिसमें शिक्षा और रोजगार में लोगों को आरक्षण मिलता है।

अरविंद केजरीवाल बोले- जाटों को दिलाऊंगा उनका हक

उन्होंने कहा कि मेरा निवेदन है कि केंद्र सरकार दिल्ली के जाटों से झूठ बोलना बंद करे और उन्हें केंद्र की ओबीसी लिस्ट में डाले और आरक्षण दे। उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि अगर मैं सत्ता में वापिस आता हूं तो जाटों के लिए संघर्ष करता रहूंगा और उनका हक दिलाने की लड़ाई लड़ता रहूंगा। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को समर्थन करने वाले सभी दलों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ये इंडिया गठबंधन का चुनाव नहीं है। बता दें कि बीते दिनों अरविंद केजरीवाल का ममता बनर्जी और अखिलेश यादव ने समर्थन किया था। वहीं दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी अब आमने-सामने आ चुके हैं।

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर