Explore

Search

February 4, 2025 5:15 pm

लेटेस्ट न्यूज़

कहा-‘मेरे पास नहीं होते’……..’सुपस्टार होकर भी पत्नी जया से पैसे लेते हैं; अमिताभ बच्चन, KBC में किया बड़ा खुलासा…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Amitabh Bachchan On KBC: बॉलीवुड के स्टार अमिताभ बच्चन को फैंस आज भी काफी पसंद करते हैं। इन दिनों वह कौन बनेगा करोड़पति शो को लेकर सुर्खियों में है। इस शो में अमिताभ बच्चन अपने कंटेस्टेंट्स के हर सवाल का दिल खोलकर जवाब देते हैं, फिर चाहे वह उनकी पर्सनल लाइफ ही क्यों ना हो।

अमिताभ बच्चन ने हाल ही के एपिसोड में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए। दरअसल, शो में एक कंटेस्टेंट प्रियंका ने अमिताभ से उनके परिवार और उनकी जिंदगी के बारे में कुछ सवाल पूछे। प्रियंका ने पूछा कि इतनी बड़ी जगह में घर में रिमोट कैसे मिलता है। इस पर बिग बी ने जवाब दिया कि वे सीधे सेट टॉप बॉक्स का इस्तेमाल करते हैं।

जानिए फायदे……..’सर्दियों में खजूर खाने का क्या है सही तरीका……

प्रियंका ने ये भी पूछा कि क्या उनकी फैमिली में रिमोट के लिए झगड़े होते हैं, जैसे बहुत सी मिडिल क्लास फैमिली में होते हैं। अमिताभ ने कहा कि उनके घर में ऐसा नहीं होता, रिमोट अक्सर सोफे के कुशन के बीच मिल जाता है।
प्रियंका ने ये भी पूछा कि क्या जया बच्चन उन्हें घर लौटते वक्त धनिया लाने को कहती हैं। इस पर अमिताभ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जया उन्हें खुद को घर लाने के लिए कहती हैं।

इसके बाद प्रियंका ने पूछा कि क्या वह कभी अपने बैंक बैलेंस को चेक करते हैं, तो अमिताभ ने कहा कि वह नकद पैसे का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा, ‘ना तो मैं अपने पास कैश रखता हूं और ना ही कभी एटीएम गया। क्योंकि समझ नहीं आता कि इस्तेमाल कैसे करें। लेकिन जया जी के पास कैश हमेशा होता है तो मैं उनसे मांगता हूं।’

इस बातचीत में अमिताभ बच्चन ने ये भी बताया कि उनकी पत्नी जया को गुजरात बहुत पसंद है। वह बोले, “जब रास्ते में छोटे बच्चे हार बेचने आते हैं, तो मैं उनसे हार खरीदता हूं और वह हार कभी जया जी को देता हूं या फिर अपनी गाड़ी में रख लेता हूं, क्योंकि उसकी खुशबू बहुत अच्छी लगती है। जया को चमेली के फूल बहुत पसंद हैं, इसलिए मैं अक्सर रास्ते में से चमेली की माला खरीदता हूं और या तो उसे जया को दे देता हूं या अपनी गाड़ी में रख लेता हूं, क्योंकि उसकी खुशबू बहुत प्यारी होती है।”

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर