Explore

Search

February 5, 2025 6:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

बोले- फिर अपने आप रुक जाएगी त्रासदी…….’रूस-यूक्रेन वॉर रोकने के लिए ट्रंप ने सुझाया नया प्लान……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन OPEC से तेल की कीमतों में कटौती करने को कहा है. ट्रंप ने तर्क दिया कि इससे रूस-यूक्रेन युद्ध रुक जाएगा. इससे पहले उन्होंने स्विट्जरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए OPEC संगठन देशों पर गंभीर आरोप लगाए. ट्रंप ने दावा किया कि तेल निर्यातक के देशों के संगठन यूक्रेन में लगभग तीन साल से संघर्ष के लिए जिम्मेदार हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार के उत्तरी कैरोलिना में संवाददाताओं से कहा, हम चाहते हैं कि ओपेक तेल की कीमतों में कटौती करे. इससे यूक्रेन में हो रही त्रासदी खुद ब खुद रुक जाएगा. ये दोनों पक्षों (रूस-यूक्रेन) के लिए गंभीर त्रासदी है. अभी यह केवल गोलियां चल रही हैं और लोगों को मार रही हैं. दस लाख से अधिक लोग मारे गए हैं और वे एक हफ्ते में हजारों लोगों को खो रहे हैं.

10 महीने के बच्चे में पाया गया संक्रमण…….’देश में HMPV Virus का एक और मामला आया सामने……

पागलपन से भरा है ये युद्ध

ट्रंप ने दावा किया कि अब तक युद्ध में बड़ी संख्या में रूसी और यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं. यह पागलपन है. यह एक पागलपन भरा युद्ध है और अगर मैं (तत्कालीन) राष्ट्रपति होता तो ऐसा कभी नहीं होता. यह पागलपन है कि ऐसा हुआ, लेकिन हम इसे रोकना चाहते हैं.

ट्रंप ने दिया ये तर्क

ट्रंप ने तर्क दिया, इसे तुरंत रोकने का एक तरीका ये है कि ओपेक इतना पैसा कमाना बंद कर देना चाहिए और तेल की कीमतों में कटौती करना चाहिए. अगर तेल की कीमतें ज्यादा रहेंगी तो ये युद्ध इतनी आसानी से खत्म नहीं होने वाला. इसीलिए ओपेक को आगे आना चाहिए और उन्हें तेल की कीमतें कम करनी चाहिए. इसके बाद ये वॉर खुद-ब-खुद रुक जाएगा.

ट्रंप ने दावोस में कहा, ‘मैंने ग्रीन न्यू डील को खत्म कर दिया है. मैं इसे ग्रीन न्यू स्कैम कहता हूं, मैं एकतरफा पेरिस जलवायु समझौते से हट गया और महंगे इलेक्ट्रिक वाहन के मैंडेट को खत्म कर दिया. अमेरिका के पास धरती पर किसी भी देश की तुलना में सबसे ज्यादा मात्रा में तेल और गैस है और हम इसका इस्तेमाल करने जा रहे हैं. मैं सऊदी अरब और OPEC से तेल की कीमत कम करने के लिए भी कहने रहा हूं, आपको इसे कम करना होगा.’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले कहा था कि वे जितनी जल्दी हो सके रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करना चाहते हैं और उनसे (पुतिन) यूक्रेन के साथ समझौता करना चाहते हैं.

उन्होंने अपने रूसी काउंटरपार्ट्स को यूक्रेन में हास्यास्पद युद्ध खत्म करने या हाई टैरिफ और कड़े प्रतिबंध का लगाने की चेतावनी दी है. उन्होंने ये बातें अपने स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर कही हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर