Explore

Search

November 26, 2025 2:14 am

सचिन के बेटे अर्जुन का कमाल, सौराष्ट्र के खिलाफ पूरा किया विकेटों का शतक

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर में एक खास उपलब्धि को हासिल किया है. गोवा की तरफ से खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के दौरान विकटों का शतक पूरा किया. पिता की तरह अर्जुन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों करते हैं. हालांकि सचिन जैसी बल्लेबाजी नहीं करते लेकिन गोवा के लिए डेब्यू रणजी मैच में उन्होंने शतक जमाया था.

अर्जुन ने 2022/23 सीजन से पहले गोवा की टीम जॉइन की थी और तब से उनके लिए खेल रहे हैं. अर्जुन ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए 2020/21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया था. अगले सीजन में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला और एक साल बाद उन्होंने गोवा का रुख किया. गोवा और मुंबई के अलावा अर्जुन ने मुंबई इंडियंस के लिए भी सीनियर क्रिकेट खेला है. इस गेंदबाजी ऑलराउंडर ने अपना सारा जूनियर क्रिकेट मुंबई के लिए खेला है. उन्होंने भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है.

अर्जुन तेंदुलकर की बड़ी उपलब्धि

अर्जुन तेंदुलकर ने सीनियर क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करते हुए एक खास मुकाम हासिल किया. इस लेफ्ट-आर्म पेसर ने हरविक देसाई को 45 रन पर आउट कर अपना 100वां विकेट पूरा किया. उन्होंने सीनियर क्रिकेट में अपना पहला विकेट जनवरी 2021 में हरियाणा के खिलाफ मुंबई के लिए अपने डेब्यू मैच में लिया था. अर्जुन ने मुंबई के लिए केवल एक सीनियर मैच खेला. उन्होंने दिसंबर 2022 में राजस्थान के खिलाफ गोवा के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया. अर्जुन ने अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में शतक लगाया. उनके पिता ने भी अपने रणजी ट्रॉफी करियर की शुरुआत शतक से की थी.

अर्जुन ने रणजी डेब्यू से एक महीने पहले आंध्र प्रदेश के खिलाफ लिस्ट ए में डेब्यू किया था. 26 साल के अर्जुन के पास फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 48 विकेट हैं. उन्होंने 50 ओवर के क्रिकेट में 25 बल्लेबाजों को आउट किया है. अर्जुन के पास टी20 में 27 विकेट हैं.

मुंबई इंडियंस के लिए अर्जुन का करियर

अर्जुन ने आईपीएल 2021 के मिनी-ऑक्शन में अपने बेस प्राइस 20 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस (MI) को जॉइन किया. MI ने उन्हें आईपीएल 2022 के मेगा-ऑक्शन में 30 लाख रुपये में फिर से साइन किया. उन्होंने आईपीएल 2025 के मेगा-ऑक्शन में भी उन्हें उसी कीमत पर फिर से साइन किया. अर्जुन ने 2023 में आईपीएल में डेब्यू किया और उस सीजन में 4 मैचों में 3 विकेट लिए. उन्होंने आईपीएल 2024 में केवल एक मैच खेला. आईपीएल 2025 में वह बेंच पर ही रहे. अब उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स में ट्रेड किया गया है और वह आईपीएल 2026 में ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलेंगे.

DIYA Reporter
Author: DIYA Reporter

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर